Hindi

Aamir khan के करियर पर बट्टा, इन 6 फिल्मों ने किया मटियामेट

Hindi

बड़े बजट की फिल्मों ने लगाया बट्टा

आमिर खान ने अपने करियर में सुपरहिट फिल्में दी हैं। कुछ बड़े बजट की मूवी ने मिस्टर परफेक्शनिस्ट की इज्जत पर बट्टा लगा दिया है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

Laal Singh Chaddha

आमिर खान की फ़िल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का पूरी भारत में बायकॉट किया गया था। इसका विपरीत असर हुआ था। इसे बनाने में 180 करोड़ खर्च हुए थे, इसने वर्ल्डवाइड 133.50 करोड़ रुपये कमाए थे।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

thugs of hindostan

आमिर और अमिताभ की जोड़ी भी ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान को बचा नहीं पाई थी। विकिपीडिया के मुताबिक 300 करोड़ के बजट में बनी मूवी ने 220 करोड़ की कमाई की थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

Mangal Pandey- The Rising

मंगल पांडे- द राइज़िंग मूवी अंग्रेजों के खिलाफ एक हिंदुस्तानी की जंग को दिखाया गया था। ये फिल्म में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

मेला ( MELA )

आमिर खान और उनके भाई फैजल खान की मेला डिजास्टर साबित हुई थी। इसके बाद उनका भाई का करियर बर्बाद हो गया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

धोबी घाट ( Dhobi Ghat )

फ़िल्म धोबी घाट को आमिर खान की एक्स वाफ किरण राव ने डायरेक्ट किया था। ये मूवी भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं IIFA 2025 में छाने वाली 8 हसीना, पहचान पाओगे?

IIFA 2025 में लगा हसीनाओं का मेला, कौन पड़ा किस पर भारी, 9 PHOTOS

2017 की 10 सबसे कमाऊ फिल्में, 4 हुई 300Cr+, दो पहुंची 500 करोड़ पार

IIFA 2025: वो 6 स्टार्स, जिन्होंने 25 साल में जीते सबसे ज्यादा अवॉर्ड