उम्र 12 साल, संपत्ति 13 करोड़ रुपए, आखिर कौन है यह बच्ची?
Hindi

उम्र 12 साल, संपत्ति 13 करोड़ रुपए, आखिर कौन है यह बच्ची?

आज कल एक ऐसी एक्ट्रेस चर्चा में बनी हुई है, जिसकी उम्र महज 12 साल है, लेकिन वह करोड़ों रुपयों की संपत्ति की मालकिन है। जानिए आखिर यह चाइल्ड आर्टिस्ट है कौन?

चर्चा में 12 साल की करोड़पति बच्ची!
Hindi

चर्चा में 12 साल की करोड़पति बच्ची!

12 साल की करोड़पति बच्ची आजकल लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग हैरान है कि इतनी छोटी उम्र में इस बच्ची के पास कथिततौर पर 13 करोड़ रुपए की दौलत है।

Image credits: Instagram
बॉलीवुड की उभरती चाइल्ड आर्टिस्ट है यह बच्ची?
Hindi

बॉलीवुड की उभरती चाइल्ड आर्टिस्ट है यह बच्ची?

जिस बच्ची के बारे में लोग बात कर रहे हैं और जिसकी संपत्ति के बारे में जान कर सब हैरान हैं, वह कोई  आम बच्ची नहीं, बल्कि बॉलीवुड की उभरती हुई चाइल्ड आर्टिस्ट है।

Image credits: Instagram
कई स्टार्स का इंटरव्यू ले चुकी यह 12 साल की बच्ची
Hindi

कई स्टार्स का इंटरव्यू ले चुकी यह 12 साल की बच्ची

यह 12 साल की बच्ची 2017 में 'ट्यूबलाइट' के समय सलमान खान का इंटरव्यू ले चुकी है। इसने क्रिकेटर विराट कोहली का इंटरव्यू भी लिया है।

Image credits: Instagram
Hindi

आखिर कौन है 12 साल की यह चर्चित बच्ची?

12 साल की इस चर्चित बच्ची का नाम है इनायत वर्मा, जो चाइल्ड आर्टिस्ट हैं। अप्रैल 2012 में लुधियाना में पैदा हुईं इनायत के पिता का नाम मोहित और मां का नाम मोनिका वर्मा है।

Image credits: Instagram
Hindi

फिलहाल पढ़ाई कर रही हैं इनायत वर्मा

इनायत कुंदन विद्या मंदिर सीनियर सेकंड्री स्कूल में पढ़ रही हैं। उन्होंने रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज़' में हिस्सा लिया था और कथिततौर पर इसके लिए उन्हें एक लाख रुपए मिले थे।

Image credits: Instagram
Hindi

कई फिल्मों में नज़र आ चुकीं इनायत वर्मा

इनायत 'लूडो', शाबाश मिथु', अजीब दास्तान' और 'तू झूठी मैं मक्कार' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है। हाल ही में रिलीज हुई 'बी हैप्पी' में वे अभिषेक बच्चन की बेटी के रोल में दिखीं।

Image credits: Instagram

बालकनी से रूम तक, किसी रॉयल पैलेस से कम नहीं है Emraan Hashmi का बंगला

अब कैसी दिखती हैं सनी देओल की 10 सबसे खूबसूरत हीरोइन, 2 की हो चुकी मौत

Jaat में Sunny Deol के सबसे धांसू डायलॉग, रणतुंगा की लंका में लगाई आग

वो विलेन जिस पर लगा 6 बार बैन ! क्या है बदनाम होने की वजह ?