Hindi

23 साल में अभिषेक बच्चन में की 43 फिल्में, अपने दम पर बस 2 करा पाए HIT

Hindi

अभिषेक बच्चन की फिल्म घूमर रिलीज

अभिषेक बच्चन की फिल्म घूमर शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। डायरेक्टर आर बाल्की की ये फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसमें सैयामी खेर लीड रोल में हैं।   

Image credits: instagram
Hindi

23 साल से इंडस्ट्री में अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन करीब 23 साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, लेकिन उनके खाते में हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्में रही हैं। उन्होंने 2000 में डेब्यू किया था।

Image credits: instagram
Hindi

अभिषेक बच्चन ने किया 43 फिल्मों में काम

बता दें कि अभिषेक बच्चन ने अपने करियर में करीब 43 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इनमें से ज्यादातर फ्लॉप साबित हुई। डेब्यू फिल्म रिफ्यूजी खास नहीं है।

Image credits: instagram
Hindi

अभिषेक बच्चन की 12 Flop फिल्में

2000 से 2018 में बीच अभिषेक बच्चन की करीब 12 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इनमें कुछ ना कहो, लागा चुनरी में दाग, मैं प्रेम की दीवानी हूं, दिल्ली 6, रावण आदि शामिल हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अभिषेक बच्चन की 8 डिजास्टर मूवीज

अभिषेक बच्चन ने अपने करियर में तकरीबन 8 डिजास्टर फिल्में दी। इनमें फिर मिलेंगे, नाच, उमराव जान, द्रोणा, प्लेयर्स, ओम जय जगदीश जैसी फिल्में शामिल हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अभिषेक बच्चन ने अपने दम पर दी 2 HIT

अभिषेक बच्चन ने अपने करियर में खुद के दम पर सिर्फ 2 हिट फिल्में दी। ये हैं गुरु और बंटी और बबली। गुरु ने 83 करोड़ और बंटी और बबली ने 90 करोड़ का कलेक्शन किया था।

Image credits: instagram
Hindi

अभिषेक बच्चन की हिट फिल्में

अभिषेक बच्चन की बोल बच्चन, हैप्पी न्यू ईयर, हाउसफुल 3, धूम के तीनों पार्ट जैसी फिल्में हिट रही, लेकिन इन फिल्मों में वे सपोर्टिंग एक्टर थे।

Image credits: instagram
Hindi

ओटीटी पर नहीं चला अभिषेक बच्चन का जादू

2018 के बाद अभिषेक बच्चन की जितनी भी फिल्में आई वो ओटीटी पर रिलीज हुईं। इनमें लूडो, बॉब बिस्वास, बिग बूल, दसवीं शामिल हैं, लेकिन ये खास कमाल नहीं कर पाई।

Image credits: instagram
Hindi

30 करोड़ के बजट में बनी है Ghoomer

अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की फिल्म घूमर को 30 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है। इस फिल्म की कहानी रियल इंसीडेंट पर बेस्ड है। 

Image credits: instagram

Gadar 2 : अनुपम खेर ने फिल्म देखते ही सनी देओल को दिया स्पेशल कॉमेन्ट

इन 7 सीक्वल से BOX OFFICE हिलाने आ रहे अक्षय कुमार, मचेगा जमकर गदर

73 साल की उम्र में इतने यंग दिखते हैं शरत सक्सेना, देखें PHOTOS

SRK की अबतक की सबसे महंगी 8 फिल्में, लिस्ट में TOP 3 में 1 FLOP भी