Hindi

2024 की सबसे बड़ी डिजास्टर मूवी, पहले दिन बस इतने लाख पर सिमटी!

Hindi

बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आइ वॉन्ट टू टॉक'

अभिषेक बच्चन की हालिया रिलीज फिल्म 'आइ वॉन्ट टू टॉक' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है। ओपनिंग के साथ ही यह डिजास्टर साबित हुई है।

Image credits: Social Media
Hindi

2024 से सबसे कमज़ोर ओपनिंग वाली फिल्मों में 'आइ वॉन्ट टू टॉक'

'आइ वॉन्ट टू टॉक' को बॉक्स ऑफिस पर जो ओपनिंग मिली है, वह 2024 की सबसे कमज़ोर ओपनिंग्स में से एक है। यह फिल्म 30 लाख के आंकड़े को भी नहीं छू पाई है।

Image credits: Social Media
Hindi

कितनी रही 'आइ वॉन्ट टू टॉक' की पहले दिन की कमाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अभिषेक बच्चन की 'आइ वॉन्ट टू टॉक' ने पहले दिन लगभग 25 लाख रुपए की कमाई की। अभिषेक बॉलीवुड के बड़े नामों में से एक हैं, ऐसे में उनकी फिल्म का यह हाल शॉकिंग है।

Image credits: Social Media
Hindi

ओपनिंग के मामले में 20 साल पीछे पहुंचे अभिषेक बच्चन

अगर अभिषेक बच्चन की ही फिल्मों की ओपनिंग देखें तो 'आइ वॉन्ट टू टॉक' ने उन्हें 20 साल पीछे धकेल दिया है। इससे पहले 2004 में उनकी 'फिर मिलेंगे' ने सबसे लो (27 लाख) ओपनिंग की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

2024 में सलमान खान के बहनोई से भी कमज़ोर रहे अभिषेक

2024 में अभिषेक बच्चन की फिल्म की ओपनिंग सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की फिल्म 'रुसलान' से भी कमज़ोर ओपनिंग मिली है। 'रुसलान' ने पहले दिन 45 लाख रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

डायरेक्टर शूजित सरकार की फिल्म 'आइ वॉन्ट टू टॉक'

'आइ वॉन्ट टू टॉक' का निर्देशन शूजित सरकार ने किया है, जो पहले 'विक्की डोनर', 'मद्रास कैफे', 'पीकू', 'अक्टूबर', 'गुलाबो सिताबो' और 'सरदार ऊधम' जैसी फ़िल्में डायरेक्ट कर चुके हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

'आइ वॉन्ट टू टॉक' में इन एक्टर्स की भी अहम् भूमिका

'आइ वॉन्ट टू टॉक' में अभिषेक बच्चन के अलावा बनिता संधू, जॉनी लीवर, पार्ले माने और अहिल्या बमरू की भी अहम् भूमिका है।

Image credits: Social Media

इन 8 STARS के पास हैं सबसे महंगे घर, NO.1 को कोई नहीं दे पाया टक्कर

बॉलीवुड का इकलौता परिवार, जिससे 3 सुपरस्टार बने एक ही पार्टी के सांसद

खूबसूरत भी कातिलाना भी, पर 1 मामले में सबसे फिसड्डी, कौन है ये हसीना?

FILM में आने से पहले ऐसे दिखते थे 8 स्टार किड्स, पहचानना होगा मुश्किल