बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने हाल ही में अपने लेटेस्ट फोटोशूट की झलक फैंस को दिखाई है।
इन फोटोज में रकुल ऑल व्हाइट लुक में नजर आ रही हैं। यह एक शोल्डर लेस गाउन है, जिसमें वो काफी सिजलिंग लग रही हैं।
इस गाउन की खास बात यह है कि इसमें फ्रं टकट डिजाइन है, जिसके जरिए उन्होंने अपने टोन्ड लेग्स को जमकर फ्लॉन्ट किया।
रकुल ने इन फोटोज को शेयर कर लिखा, 'अगर मैं एक कलर होती तो मैं शर्त लगाती हूं कि मैं व्हाइट ही होती।'
आपको बता दें रकुल हाल ही में IIFA की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुई थीं। इस दौरान उन्होंने इसी आउटफिट को पहना था।
रकुल की इन फोटोज को उनके फैंस खूब पसंद कर रह हैं। इनमें वो किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।
Cannes के तीसरे दिन परी सी खूबसूरत दिखीं मानुषी छिल्लर, देखें 8 फोटोज
8 खूबसूरत PHOTOS में देखें मृणाल ठाकुर ने Cannes में कैसे ढाया कहर
कौन से हैं वो 40 सेकंड जिसने बदल दी थी नवाजुद्दीन सिद्दीकी की किस्मत
ब्लू लिपस्टिक-हैवी नेकपीस में उर्वशी रौतेला ने ढाया कहर, Cannes Photos