'द केरल स्टोरी' बनी 2023 की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म, अब 'पठान' से टक्कर
Bollywood May 17 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
'द केरल स्टोरी' ने 12 दिन में 150 CR पार
अदा शर्मा स्टारर 'द केरल स्टोरी' ने 12 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 156.69 CR रुपए का कलेक्शन कर लिया है। 12वें दिन इस फिल्म की कमाई करीब 9.65 CR रुपए रही।
Image credits: Instagram
Hindi
'द केरल स्टोरी' ने हर दिन इतने करोड़ कमाए
'द केरल स्टोरी' ने 12 दिन तक हर दिन क्रमशः 8.03 CR, 11.22 CR, 16.40 CR, 10.07 CR, 11.14 CR, 12 CR, 12.50 CR, 12.33 CR, 19.50 CR, 23.75 CR, 10.30 CR और 9.65 CR रुपए कमाए।
Image credits: Instagram
Hindi
'द केरल स्टोरी' ने रणबीर कपूर की फिल्म को पछाड़ा
बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की 'भोला' और सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' को पछाड़ने के बाद 'द केरल स्टोरी' ने अब रणबीर कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' को भी पीछे छोड़ दिया है।
Image credits: Instagram
Hindi
'द केरल स्टोरी' अब 2023 की दूसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म
'द केरल स्टोरी' अब 2023 की अब तक की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। इससे पहले 149 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ 'तू झूठी मैं मक्कार' दूसरे स्थान पर थी।
Image credits: Instagram
Hindi
2023 की सबसे कमाऊ फिल्म 'पठान'
अगर इस साल अब तक की सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म की बात करें तो वह शाहरुख़ खान स्टारर 'पठान' है, जिसने लाइफटाइम तकरीबन 543.05 करोड़ रुपए कमाए थे।
Image credits: Instagram
Hindi
टॉप 5 में 'पठान', 'द केरल स्टोरी' के अलावा ये फ़िल्में
हाईएस्ट ग्रॉसर 5 हिंदी फिल्मों में तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमशः 'तू झूठी मैं मक्कार' (149.05 CR), 'किसी का भाई किसी की जान' (110.03 CR) और 'भोला' (82.04 CR) हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
291 फीसदी के मुनाफे में पहुंची 'द केरल स्टोरी'
सुदीप्तो सेन निर्देशित 'द केरल स्टोरी' लगभग 40 करोड़ के बजट में बनी है। यानी कि फिल्म को 116.69 करोड़ रुपए या प्रतिशत में कहें तो 291.72 फीसदी का प्रॉफिट अभी तक हो चुका है।