अदा शर्मा स्टारर 'द केरल स्टोरी' ने 12 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 156.69 CR रुपए का कलेक्शन कर लिया है। 12वें दिन इस फिल्म की कमाई करीब 9.65 CR रुपए रही।
'द केरल स्टोरी' ने 12 दिन तक हर दिन क्रमशः 8.03 CR, 11.22 CR, 16.40 CR, 10.07 CR, 11.14 CR, 12 CR, 12.50 CR, 12.33 CR, 19.50 CR, 23.75 CR, 10.30 CR और 9.65 CR रुपए कमाए।
बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की 'भोला' और सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' को पछाड़ने के बाद 'द केरल स्टोरी' ने अब रणबीर कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' को भी पीछे छोड़ दिया है।
'द केरल स्टोरी' अब 2023 की अब तक की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। इससे पहले 149 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ 'तू झूठी मैं मक्कार' दूसरे स्थान पर थी।
अगर इस साल अब तक की सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म की बात करें तो वह शाहरुख़ खान स्टारर 'पठान' है, जिसने लाइफटाइम तकरीबन 543.05 करोड़ रुपए कमाए थे।
हाईएस्ट ग्रॉसर 5 हिंदी फिल्मों में तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमशः 'तू झूठी मैं मक्कार' (149.05 CR), 'किसी का भाई किसी की जान' (110.03 CR) और 'भोला' (82.04 CR) हैं।
सुदीप्तो सेन निर्देशित 'द केरल स्टोरी' लगभग 40 करोड़ के बजट में बनी है। यानी कि फिल्म को 116.69 करोड़ रुपए या प्रतिशत में कहें तो 291.72 फीसदी का प्रॉफिट अभी तक हो चुका है।