पौराणिक ग्रंथ रामायण भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है। ऐसे में यह फिल्म नई जनरेशन को रामायण के नॉलेज से रूबरू कराने का सटीक जरिया हो सकती है।
'बाहुबली' फ्रेंचाइजी के बाद एक बार फिर प्रभास वॉरियर के किरदार में लौट रहे हैं। जाहिरतौर पर उन्हें एस अवतार में देखना लोग मिस नहीं करना चाहेंगे।
लंबे समय से प्रभास और कृति सेनन के लिंकअप के चर्चे मीडिया में हैं। ऐसे में पर्दे पर उनकी केमिस्ट्री को देखना अपने आप में दिलचस्प होगा।
सैफ अली खान फिल्म में रावण का रोल निभा रहे हैं। टीजर में उनके गेटअप ने विवाद खड़ा किया था। फिल्म में उनके किरदार को किस तरह पेश किया गया है, वह देखने वाली बात होगी।
'आदिपुरुष' के VFX तभी से चर्चा में हैं, जब इसका टीजर सामने आया था। इनकी काफी आलोचना हुई थी। देखने वाली बात होगी कि मेकर्स ने इनमें कुछ सुधार किया है या नहीं।
'आदिपुरुष' के डायरेक्टर ओम राउत इस फिल्म को देखने की बड़ी वजह हैं। क्योंकि उनकी पिछली या यूं कहें कि डेब्यू फिल्म 'तान्हाजी' दर्शकों को काफी पसंद आई थी।