Hindi

क्यों देखें प्रभास की आदिपुरुष? जानिए 6 ठोस वजह

Hindi

संस्कृति को ताजा करती है 'आदिपुरुष'

पौराणिक ग्रंथ रामायण भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है। ऐसे में यह फिल्म नई जनरेशन को रामायण के नॉलेज से रूबरू कराने का सटीक जरिया हो सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रभास की एपिक किरदार में वापसी

'बाहुबली' फ्रेंचाइजी के बाद एक बार फिर प्रभास वॉरियर के किरदार में लौट रहे हैं। जाहिरतौर पर उन्हें एस अवतार में देखना लोग मिस नहीं करना चाहेंगे।

Image credits: Prabhas Instagram
Hindi

कृति सेनन के साथ प्रभास की केमिस्ट्री

लंबे समय से प्रभास और कृति सेनन के लिंकअप के चर्चे मीडिया में हैं। ऐसे में पर्दे पर उनकी केमिस्ट्री को देखना अपने आप में दिलचस्प होगा।

Image credits: Instagram
Hindi

सैफ अली खान का रावण अवतार

सैफ अली खान फिल्म में रावण का रोल निभा रहे हैं। टीजर में उनके गेटअप ने विवाद खड़ा किया था। फिल्म में उनके किरदार को किस तरह पेश किया गया है, वह देखने वाली बात होगी।

Image credits: Instagram
Hindi

'आदिपुरुष' के VFX

'आदिपुरुष' के VFX तभी से चर्चा में हैं, जब इसका टीजर सामने आया था। इनकी काफी आलोचना हुई थी। देखने वाली बात होगी कि मेकर्स ने इनमें कुछ सुधार किया है या नहीं।

Image credits: Instagram
Hindi

आदिपुरुष के डायरेक्टर

'आदिपुरुष' के डायरेक्टर ओम राउत इस फिल्म को देखने की बड़ी वजह हैं। क्योंकि उनकी पिछली या यूं कहें कि डेब्यू फिल्म 'तान्हाजी' दर्शकों को काफी पसंद आई थी।

Image credits: Instagram

तमन्ना भाटिया ने फॉर्मल लुक में ढाया कहर, देखें 9 स्टाइलिश PHOTOS

बेहद बोल्ड हैं 'प्यार का पंचनामा' फेम सोनाली सहगल, सबूत हैं ये 10 फोटो

क्यों ब्लॉकबस्टर होगी 700 Cr की प्रभास की Adipurush, 8 POINTS में समझे

7 एक्ट्रेस जो शादी से पहले हो चुकी हैं प्रेग्नेंट