Bollywood

जलेगी भी तेरे बाप की..., आदिपुरुष विवाद पर यह क्या कह गए डायलॉग राइटर?

Image credits: Facebook

आदिपुरुष के डायलॉग्स पर विवाद

प्रभास स्टारर 'आदिपुरुष' के डायलॉग्स खासकर हनुमान जी पर फिल्माए गए डायलॉग पर जमकर बवाल मचा हुआ है। खासकर हनुमानजी पर फिल्माए गए डायलॉग से दर्शक काफी नाराज हैं।

Image credits: Facebook

यह है 'आदिपुरुष' का विवादित डायलॉग

'आदिपुरुष' में लंका दहन से पहले जब हनुमान जी की पूंछ में आग लगाई जाती है तो वे कहते हैं, "तेल तेरे बाप का, कपड़ा भी तेरे बाप का और जलेगी भी तेरे बाप की।"

Image credits: Facebook

आदिपुरुष के ऐसे डायलॉग्स क्यों?

फिल्म के डायलॉग्स लिखने वाले मनोज मुंतशिर का सफाई में कहना है कि उन्होंने 'आदिपुरुष' के डायलॉग्स ऐसे इसलिए रखे हैं, ताकि आज के दर्शक उनसे जुड़ सकें।

Image credits: Facebook

मनोज ने दादी-नानी पर फोड़ा ठीकरा

मनोज मुंतशिर ने कहा, "डायलॉग्स लिखते समय सावधानीपूर्वक विचार किया गया। हमारे यहां दादी-नानी इसी भाषा में रामायण सुनाती हैं।"

Image credits: Facebook

डायलॉग के लिए संतों को ठहराया जिम्मेदार

'जलेगी तेरे बाप की' डायलॉग पर मनोज कहते हैं, "यह डायलॉग इस देश में बड़े-बड़े संत, बड़े-बड़े कथा वाचक ऐसे ही बोलते हैं, जैसा मैंने लिखा है। मैं पहला नहीं हूं, जिसने यह डायलॉग लिखा है।"

Image credits: Facebook

मनोज मुंतशिर की सफाई पर भी बवाल

इंटरनेट यूजर्स मनोज मुंतशिर की सफाई को भी आड़े हाथ ले रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "शर्मसार करने वाली सफाई।"

Image credits: Facebook

मुंतशिर ने जानबूझकर उड़ाया हनुमान जी का मजाक

एक इंटरनेट यूजर ने मनोज पर निशाना साधते हुए लिखा, "वे यह मान रहे हैं कि उन्होंने जानबूझकर भगवान हनुमान का मजाक उड़ाया है। लानत है।"

Image credits: Facebook

बॉक्स ऑफिस पर 'आदिपुरुष' की बंपर ओपनिंग

ओम राउत निर्देशित 'आदिपुरुष' को बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग मिली है। 16 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में लगभग 140 करोड़ रुपए की कमाई की है।

Image credits: Instagram