अनंत-राधिका के आशीर्वाद समारोह में बेटी संग पहुंचीं ऐश्वर्या राय
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट का शुभ आशीर्वाद समारोह 13 जुलाई को रिलायंस जियो वर्ल्ड में हुआ। इस दौरान अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय भी बेटी आराध्या के साथ नजर आईं।
Image credits: varinder chawla
Hindi
आखिर क्या हुआ ऐसा कि भड़क उठीं ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय जब बेटी आराध्या संग पोज दे रही थीं, तभी कुछ ऐसा हुआ कि वो भड़क उठीं।
Image credits: instagram/varinder chawla
Hindi
जानें गुस्से में ऐश्वर्या ने किसे किया इशारा
ऐश्वर्या ने वहां मौजूद फोटोग्राफर की ओर हाथ से इशारा करते हुए कहा- थोड़ा साइड में हो जाओ। इस दौरान ऐश्वर्या राय के चेहरे पर गुस्सा साफ झलक रहा था।
Image credits: instagram/varinder chawla
Hindi
बाद में ऐश्वर्या ने बेटी संग जमकर दिए पोज
इसके बाद ऐश्वर्या राय ने बेटी आराध्या को बुलाया और थोड़ा पीछे जाकर पोज दिए।
Image credits: varinder chawla
Hindi
आराध्या पिंक तो ऐश्वर्या मल्टीकलर सूट में आईं नजर
अनंत-राधिका के शुभ आशीर्वाद समारोह में आराध्या जहां पिंक सूट में नजर आईं तो ऐश्वर्या राय मल्टीकलर्ड सूट में पहुंचीं।
Image credits: our own
Hindi
ऐश्वर्या ने अकेले भी दिए पोज
आराध्या के साथ फोटो खिंचाने के बाद ऐश्वर्या राय ने सोलो पोज भी दिए। इस दौरान ऐश्वर्या राय बेहद खूबसूरत लगीं।
Image credits: Our own
Hindi
नेकलेस और मांग टीका ने ऐश्वर्या की खूबसूरती में लगाए चार चांद
मल्टीकलर सूट के साथ ऐश्वर्या ने मांग टीका, नेकलेस और ईयररिंग्स से अपने लुक को कम्प्लीट किया।