Hindi

ये हैं भारत की 10 सबसे रईस एक्ट्रेस, चौंका देगा दूसरा और छठवां नाम

Hindi

दूसरी सबसे रईस एक्ट्रेस

प्रियंका चोपड़ा जोनास ( Priyanka Chopra ) बॉलीवुड की दूसरी सबसे रईस एक्ट्रेस हैं। फिल्मों के अलावा पीसी ऐड से कमाई करती हैं। वे न्यूयार्क में सोना नाम से रेस्टारेंट भी चलाती हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

Priyanka Chopra नेटवर्थ

प्रिंयंका चोपड़ा Purple Pictures नाम की एक प्रोडक्शन कंपनी की भी मालिक हैं। उन्होंने कई स्टार्टअप्स में भी इंवेस्ट किया है। फिलहाल प्रियंका की कुल नेटवर्थ करीब 600 करोड़ रुपये है।

Image credits: Instagram
Hindi

तीसरी सबसे रईस एक्ट्रेस

एक फिल्म के लिए 9 से 10 करोड़ रुपये चार्ज करने वाली आलिया भट्ट नेट वर्थ के मामले में बॉलीवुड की तीसरी सबसे अमीर हीरोइन हैं।

Image credits: instagram
Hindi

आलिया भट्ट ने शुरु किया क्लॉथ बिजनेस

आलिया भट्ट ने कपड़ों का ब्रांड Ed-a-Mamma लॉन्च किया है, जिसने एक साल में 150 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

Image credits: instagram
Hindi

आलिया भट्ट की नेटवर्थ

आलिया के प्रोडक्शन हाउस का नाम Sunshine है। आलिया Duroflex, avar, Cadbury, Kwality Walls, Cornetto और Frooti का ऐड करती हैं। उनकी उनकी नेटवर्थ करीब 550 करोड़ रुपये है।

Image credits: PTI
Hindi

चौंथी सबसे रईस एक्ट्रेस

दीपिका पादुकोण एक फिल्म के लिए 25 से 30 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। वे Lloyd, Jaguar, Jio, L'Oreal, Asian Paints, Tanishq, and Coca-Cola जैसी बड़ी कंपनियों के ऐड करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

Deepika Padukone की नेटवर्थ

दीपिका पादुकोण ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी 82E की भी मालकिन हैं। दीपिका की कुल संपत्ति लगभग 500 करोड़ रुपये है।

Image credits: Instagram
Hindi

पांचवी सबसे रईस एक्ट्रेस

कमाई के मामले में करीना कपूर खान फिफ्थ पोजीशन पर हैं। वे एक फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये और एक ऐड के लिए 6 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

Kareena Kapoor Khan नेटवर्थ

करीना कपूर स्टेज शो और रेडियो शो से भी खूब कमाई करती हैं। सैफ अली खान की पत्नी की कुल नेटवर्थ 485 करोड़ रुपए है।

Image credits: kareena kapoor khan instagram
Hindi

कैटरीना कैफ की फीस

कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif) एक फिल्म के लिए करीब 7-8 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। कैटरीना विज्ञापनों के लिए भी करीब 7 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

Katrina Kaif नेटवर्थ

कैटरीना ब्यूटी प्रोडक्ट ब्रांड Kay Beauty से सालाना करीब 100 करोड़ रुपये का कारोबार करता है। विक्की कौशल की वाइफ की कुल नेटवर्थ करीब 264 करोड़ रुपये है।

Image credits: Social Media
Hindi

सबसे अमीर है ये एक्ट्रेस

बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन हैं। फिल्मों के लिए 10 करोड़ रुपये और विज्ञापनों के लिए 7 से 8 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।

Image credits: our own
Hindi

Aishwarya Rai Bachchan नेटवर्थ

ऐश्वर्या राय बच्चन के पास लगभग 800 करोड़ रुपये की संपत्ति है।वे ब्रांड एंसोर्समेंट से मोटी कमाई करती हैं। वे बच्चन परिवार की बहू हैं। जिनके पास कई स्पोर्टस लीग का मालिकाना हक है।

Image credits: our own
Hindi

Anushka Sharma नेटवर्थ

अनुष्का शर्मा सबसे रईस एक्ट्रेस की लिस्ट में 7वें स्थान पर हैं जिनकी कुल संपत्ति 255 करोड़ रुपये है।

Image credits: instagram
Hindi

Madhuri Dixit Nene नेटवर्थ

आठवें स्थान पर माधुरी दीक्षित नेने का नाम आता हैं जिनकी कुल संपत्ति लगभग 250 करोड़ रुपये है।

Image credits: instagram
Hindi

Kajol की नेटवर्थ

अजय देवगन की पत्नी और न्यासा देवगन की मां काजोल 235 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ 9वें स्थान पर हैं ।

Image credits: our own
Hindi

Rani Mukerji की नेटवर्थ

रानी मुखर्जी का नाम 10वें स्थान पर आता है। उनके पास करीब 206 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

Image credits: our own

2023 के 10 डिजास्टर बॉलीवुड स्टार्स, 1 का डूबा करियर, एक का सब दांव पर

SRK की बेटी ही नहीं इन 5 स्टार किड्स ने दी बॉलीवुड में दमदार एंट्री

Animal की कमाई ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 9वें दिन कमा डाले इतने करोड़ रुपए

साल 2023 के ये है 10 ट्रेंडिंग स्टार, चौंका देंगे 7 Actresses के नाम