वो मूवी, जो 5 हीरोइनों ने छोड़ी, फिर ऐश्वर्या ने किया 2 हीरो संग रोमांस
Hindi

वो मूवी, जो 5 हीरोइनों ने छोड़ी, फिर ऐश्वर्या ने किया 2 हीरो संग रोमांस

संजय दत्त-ऐश्वर्या राय के रोमांस वाली फिल्म
Hindi

संजय दत्त-ऐश्वर्या राय के रोमांस वाली फिल्म

संजय दत्त और ऐश्वर्या राय के रोमांस वाली फिल्म 'शब्द' की रिलीज को 20 साल हो गए हैं। यह फिल्म 4 फरवरी 2005 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी।

Image credits: Social Media
दो हीरो संग दिखा था ऐश्वर्या राय का रोमांस
Hindi

दो हीरो संग दिखा था ऐश्वर्या राय का रोमांस

'शब्द' में ऐश्वर्या सिर्फ संजय दत्त ही नहीं, जायद खान के साथ भी रोमांस करती नज़र आई थीं। इसकी कहानी 1983 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म 'रचना' से अडॉप्ट की गई थी।

Image credits: Social Media
40 दिन में हुई थी 'शब्द' की शूटिंग
Hindi

40 दिन में हुई थी 'शब्द' की शूटिंग

'शब्द' का निर्देशन लीना यादव ने किया था और वे इसकी एडिटर भी थीं। बताया जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग महज 40 दिन में पूरी हो गई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

5 हीरोइनों ने ठुकराई थी 'शब्द'

ऐश्वर्या से पहले 'शब्द' के लिए करीना कपूर को साइन किया गया था। उन्होंने फिल्म छोड़ी तो ईशा देओल, प्रिटी जिंटा, सुष्मिता सेन और शमिता शेट्टी को अप्रोच किया गया। लेकिन बात नहीं बनी।

Image credits: Social Media
Hindi

वो दो हीरो, जिन्हें फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था

'शब्द' में संजय दत्त वाले रोल के लिए अजय देवगन को अप्रोच किया गया। लेकिन बात नहीं बनी। अक्षय कुमार को भी संजय दत्त वाला रोल ऑफर किया गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

फिल्म को मिले थे निगेटिव रिव्यूज

बताया जाता है कि 'शब्द' की स्टोरीलाइन यूनिक होने की वजह से इसे निगेटिव रिव्यू मिले थे। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि यह हॉलीवुड फिल्म 'डॉट द आई' पर बेस्ड थी।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉक्स ऑफिस पर 'शब्द' की कमाई

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'शब्द' का निर्माण तकरीबन 9.50 करोड़ में हुआ था, जबकि भारत में इसकी कमाई महज 5.47 करोड़ रुपए थी। फिल्म डिजास्टर साबित हुई थी।

Image credits: Social Media

बॉलीवुड में धमाका! ये 5 Star Kids करेंगे धांसू एंट्री

वो साइड हीरो जिसकी महीने में करोड़ों की कमाई, देखें 'चूचा' की नेटवर्थ

वो एक्ट्रेस जिसने CAA को बताया रॉलेट एक्ट,MODI सरकार के खिलाफ हुई मुखर

ममता कुलकर्णी ने फटकारा था सलमान-SRK को, जानें क्या हुआ 30 साल पहले