Hindi

वो 5 हीरोइन, जो कर चुकीं आमिर खान की फिल्मों में काम करने से इनकार!

आमिर खान नई फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' को लेकर चर्चा में हैं। बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस हैं, जो आमिर संग काम करने से मना कर चुकीं। नज़र डालिए ऐसी ही 5 हीरोइनों पर…

Hindi

ऐश्वर्या राय

बताया जाता है कि ऐश्वर्या राय को आमिर के साथ राजा हिंदुस्तानी ऑफर हुई थी। लेकिन उन्होंने ठुकरा दी। उनकी जगह करिश्मा कपूर ने ली।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रियंका चोपड़ा

आमिर खान के अपोजिट प्रियंका चोपड़ा को 'गजनी' ऑफर की गई थी। लेकिन उन्होंने यह फिल्म नहीं की और असिन की इसमें एंट्री हो गई।

Image credits: Social Media
Hindi

रानी मुखर्जी

आमिर संग 'गुलाम' और 'तलाश' जैसी फिल्मों में दिखीं रानी ने उनकी फिल्म 'फना' में काम करने से मना किया था, जो बाद में काजोल को मिल गई।

Image credits: Social Media
Hindi

दीपिका पादुकोण

दीपिका ने अभी तक आमिर संग कोई फिल्म नहीं की है। कथिततौर पर उन्हें 'दंगल' में उनके साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिल रहा था। लेकिन वे तैयार नहीं हुईं।

Image credits: Social Media
Hindi

काजोल

काजोल ने खुद एक बार खुलासा किया था कि उन्होंने राजकुमार हिरानी की फिल्म '3 इडियट्स' में आमिर खान संग काम करने से मना कर दिया था, जो बाद में करीना कपूर को मिली।

Image credits: Social Media

आमिर खान को वो 5 फिल्में, जिन्होंने की 100 CR से ज्यादा की कमाई

Hum Dil De Chuke Sanam के 8 स्टार का बदला इतना लुक, कितनो को पहचाने आप

सहेलियों के साथ आउटिंग पर नीतू सिंह, नातिन ने लूटी पूरी लाइमलाइट, PIX

Aamir Khan की वो 8 महा बकवास फिल्में, जिन्हें देखते ही चकरा जाएगा माथा