अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। हालांकि, इस फिल्म को ईद का कोई फायदा नहीं मिला और यह उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई।
दरअसल 'मैदान' का बॉक्स ऑफिस पर अक्षय और टाइगर की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' से भी कड़ा मुकाबला था। इस वजह से भी इसकी कमाई में असर पड़ा।
'मैदान' ने रिलीज के पहले दिन पेड प्रिव्यू को मिलाकर 7.11 करोड़ कमाए थे। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 2.75 करोड़ और तीसरे दिन 5.75 करोड़ की कमाई की थी।
वहीं अब 'मैदान' के चौथे दिन यानी संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं। इस फिल्म के लिए वीकेंड किसी वरदान से कम नहीं था। इसने संडे को 6.25 करोड़ की कमाई की है।
ऐसे में 'मैदान' ने रिलीज के चार दिनों में 21.85 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं फिल्म के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने 23.10 करोड़ रुपए की कमाई की है।
अमित शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'मैदान' देश के बेहद फेमस फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है। उन्होंने अपनी पूरी लाइफ फुटबॉल के लिए समर्पित कर दी थी।
वहीं फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अजय देवगन के साथ-साथ प्रियामणि और गजराज राव भी अहम रोल में नजर आए हैं। लोग इनकी एक्टिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं।