अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' और कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। यह 2024 का सबसे बड़ा क्लैश माना जा रहा है।
जहां 'सिंघम अगेन' ने रिलीज के पहले दिन 43.5 करोड़, दूसरे दिन 42.5 करोड़, तीसरे दिन 35.75 करोड़ रुपए, चौथे दिन 18 करोड़ रुपए और पांचवें दिन 14 करोड़ रुपए कमाए।
वहीं रिलीज के छठे दिन 'सिंघम अगेन' की कमाई गिर गई और इसने महज 10.25 करोड़ का कलेक्शन किया। ऐसे में इस फिल्म ने अब तक कुल 164.00 करोड़ रुपए कमाए हैं।
दूसरी तरफ 'भूल भुलैया 3' की बात करें तो इसने पहले दिन 36.6 करोड़, दूसरे दिन 38.4 करोड़, तीसरे दिन 35.20 करोड़, चौथे दिन 17.8 करोड़, पांचवे दिन 15.91 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'भूल भुलैया 3' ने रिलीज के छठे दिन 10.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। ऐसे में फिल्म का टोटल कलेक्शन 143.91 हो गया है।
इन आंकड़ों को देखने के बाद लग रहा है कि 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' के बीच कांटे की टक्कर है। ऐसे में देखना खास होगा कि वीकेंड पर कौन कितनी कमाई करता है।