Hindi

लग्जरी लाइफ जीते हैं अजय देवगन

अजय देवगन लग्जरी लाइफस्टाइल जीना पसंद करते हैं। उनके पास करोड़ों की गाड़ियां और आलीशान बंगला है।

Hindi

427 करोड़ की प्रॉपर्टी हैं अजय देवगन के पास

रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन के पास कई लग्जरी आइटम्स हैं। वे खुद भी रॉयल स्टाइल में रहना पसंद करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अजय देवगन के पास हैं कई लग्जरी कारें

अजय देवगन के गैराज में कई लग्जरी कारें जैसे मर्सिडीज, ऑडी Q-7, BMW, रेंज रोवर सहित अन्य खड़ी हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

अजय देवगन का 30 करोड़ का बंगला

मुंबई के जुहू में अजय देवगन करीब 30 करोड़ रुपए के बंगले में रहते हैं, जिसका नाम शिवशक्ति है। 

Image credits: instagram
Hindi

अजय देवगन का 84 करोड़ का प्राइवेट जेट

अजय देवगन के पास एक प्राइवेट जेट है। वह अक्सर ट्रैवल करने के लिए प्राइवेट जेट का ही इस्तेमाल करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अजय देवगन की एक फिल्म की फीस

एक फिल्म में काम करने के लिए अजय देवगन 65-120 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। भोला के लिए उन्होंने 30 करोड़ रुपए लिए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

25 करोड़ है अजय देवगन की सालाना इनकम

अजय देवगन की सालाना इनकम भी करोड़ों रुपए हैं। बता दें कि वह हर महीने करीब 2 करोड़ रुपए कमाते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

एक ब्रांड एंड्रोसमेंट का चार्ज 5 करोड़

अजय देवगन फिल्मों के अलावा बांड्रा एंड्रोसमेंट से भी तगड़ी कमाई करते हैं। उन्हें कई विज्ञापनों में देखा जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

अजय देवगन की NY वीएफएक्सावाला कंपनी

अजय देवगन की एनवाय वीएफएक्सावाला कंपनी है, जिसकी लागत करोड़ों में है। इस कंपनी का नाम उन्होंने अपने दोनों बच्चों न्यासा और युग के नाम पर रखा है। 

Image credits: instagram
Hindi

अजय देवगन की 10 अपकमिंग फिल्में

आने वाले समय में अजय देवगन मैदान, औरों में कहां दम था, सिंघम 3, गोलमाल 5, चाणक्य, दृश्यम 3 जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।

Image credits: instagram

परिणीति चोपड़ा के इस लुक पर मर मिटे राघव चढ्ढा !

50 Cr की भोला के लिए अजय देवगन ने ली इतनी FEES, जानें बाकियों की रकम

भोला से पहले 8 फिल्मों में दिखी अजय देवगन-तब्बू की जोड़ी, इतनी रही HIT

Bholaa:शेरों के संविधान में समझौता नहीं होता, भोला के 9 धांसू डायलॉग