अजय देवगन की फिल्म सुपरनेचुलर थ्रिलर फिल्म शैतान का टीजर रिलीज हो गया है। हॉरर फिल्म शैतान देखने से पहले आपको कुछ हॉरर फिल्मों के बारे में बताते हैं।
2013 में आई नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म आत्मा बेहतरीन हॉरर फिल्मों में से एक है। फिल्म बाप बेटी के रिश्ते की कहानी है, जिसमें पिता मरने के बाद बेटी को अपने साथ ले जाना चाहता है।
अनुष्का शर्मा की फिल्म परी 2018 में आई थी। फिल्म खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन इसकी कहानी और डरावने सीन्स ने सबको हिला दिया था।
2010 में आई आदित्य नारायण की फिल्म शापित भी बेहद डरावनी थी। फिल्म की कहानी एक शापित परिवार पर बेस्ड है और इसमें कई खौफनाक सीन्स भी हैं।
2013 में आई करण कुंद्रा की फिल्म हॉरर स्टोरी भयानक डरावनी फिल्म है। फिल्म में कई सीन्स ऐसे भी है, जो आपको अंदर तक हिला कर रख देंगे।
2021 में आई नुसरत भरूचा की फिल्म छोरी भी काफी डरावनी और खौफनाक फिल्म है। यह फिल्म हॉरर तो है ही साथ ही देखने वालों को इमोशनल भी करती है।
अदा शर्मा की फिल्म 1920 काफी डरावनी है। यह फिल्म एक न्यूली मैरिड कपल की कहानी थी और इसमें पत्नी के अंदर आत्मा आ जाती है और फिर होता खौफनाक खेल। फिल्म 2008 में आई थी।
बिपाशा बसु और डिनो मोरिया की हिट फिल्म राज 2002 में आई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म काफी डरावनी थी।
2009 में आई आर माधवन की हॉरर फिल्म 13 B रोंगटे खड़े कर देने वाली मूवी है। मेकर्स ने फिल्म को डरावनी बनाने के लिए नया कॉन्सेप्ट भी यूज किया था।