Hindi

अजय देवगन छोड़ना चाहते थे एक्टिंग, जानिए किस बात से हो गए थे परेशान

Hindi

एक साथ 14-15 फ़िल्में करते थे अजय देवगन

अजय देवगन ने हाल ही में हुए क्रिटिक चॉइस अवॉर्ड के दौरान बताया कि 90 के दशक में एक वक्त ऐसा आया था, जब वे एक समय पर 14-15 फ़िल्में कर रहे थे।

Image credits: Getty
Hindi

चार शिफ्ट में काम करते थे अजय देवगन

अजय देवगन ने कहा, "हम चार शिफ्ट में काम करते थे और हर शिफ्ट में 5-6 घंटे काम करना होता था। हम सुबह 7 बजे काम पर जाते और रात के 12 बजे तक सेट पर रहते थे।"

Image credits: Getty
Hindi

अजय देवगन एक ही जींस में हर सेट पर होते थे

अजय देवगन कहते हैं, "हम एक ही जोड़ी जींस में एक सेट से दूसरे सेट पर चले जाते थे। बस जैकेट या शर्ट बदलते और चार -पांच घंटे शूट करते थे।"

Image credits: Getty
Hindi

हर फिल्म में एक ही शूज-जींस में दिखे : अजय देवगन

अजय देवगन कहते हैं, "अगर आप देखेंगे तो पाएंगे कि हममें से ज्यादातर एक्टर हर फिल्म में एक ही जोड़े जूते और जींस में दिखे हैं। क्योंकि हमें उन्हें बदलने में आलस आता था।"

Image credits: Getty
Hindi

20-20 घंटे काम करते थे अजय देवगन

अजय कहते हैं, "हम सुबह 7 बजे काम शुरू करते थे, जो अगली सुबह 3-4 बजे तक चलता था। अगली सुबह फिर यही शेड्यूल। दो घंटे का आराम करो और फिर काम शुरू करो।"

Image credits: Getty
Hindi

एक्टिंग छोड़ना चाहते थे अजय देवगन

अजय देवगन के मुताबिक़, बैक टू बैक फ़िल्में शूट करने की वजह से वे ऐसे पॉइंट पर पहुंच गए थे कि एक्टिंग छोड़ देना चाहते थे। वे कहते हैं, "मैं काम को एन्जॉय नहीं कर रहा था।"

Image credits: Getty
Hindi

अजय देवगन ने याद किया नियम

अजय देवगन ने इस दौरान वह नियम भी याद किया जब फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े गिल्ड ने नियम बना दिया था कि कोई भी एक्टर एक समय पर 12 से ज्यादा फ़िल्में नहीं करेगा।

Image credits: Getty

Parineeti Chopra और Raghav Chadha की सगाई: इस दिन और यहां होगी सेरेमनी

एक साथ धमाका करने आ रहे SRK-सलमान खान, Tiger 3 से जुड़ा है खास कलेक्शन

'द केरल स्टोरी' से पहले इन 9 फिल्मों पर मचा बवाल, स्टेट्स में हुईं बैन

Met Gala 2023: आलिया भट्ट ने पहनी इतने लाख मोतियों से जड़ी गाउन PHOTOS