Hindi

ओपनिंग डे पर फुस्स हुई सरफिरा, पहले दिन महज इतने करोड़ का किया कलेक्शन

Hindi

'सरफिरा' हुई सिनेमाघरों में रिलीज

अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लोग इसका लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। वहीं इसे ऑडियंस से अच्छे रिव्यू मिले हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

लोगों को है 'सरफिरा' से काफी उम्मीद

लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद अक्षय को इस फिल्म 'सरफिरा' से काफी उम्मीद है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इसने पहले दिन कितने की कमाई की।

Image credits: Social Media
Hindi

'सरफिरा' ने पहले दिन की इतनी कमाई

'सरफिरा' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.40 करोड़ का कलेक्शन किया है, जो कुछ खास नहीं है। हालांकि, वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल आने की उम्मीद की जा रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस फिल्म का रीमेक है 'सरफिरा'

फिल्म 'सरफिरा' साउथ फिल्म सोरारई 'पोटरू' की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में जीआर गोपीनाथ की कहानी को दिखाया गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

'सरफिरा' में इस साउथ एक्टर का है कैमियो

फिल्म 'सरफिरा' में अक्षय के साथ राधिका मदान, परेश रावल और सीमा बिस्वास भी अहम रोल में है। वहीं इसमें साउथ एक्टर सूर्या का कैमियो भी है।

Image credits: Social Media
Hindi

इतना है 'सरफिरा' का बजट

बता दें 'सरफिरा' का बजट 90 से 100 करोड़ के बीच में है। ऐसे में अब देखना खास होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बजट से ज्यादा कमाई कर पाती है या नहीं।

Image credits: Social Media

AR wedding : पार्टी में पहुंचे ये पावर कपल, दिखी बेहतरीन केमेस्ट्री

अंबानी की पार्टी में DP का जलवा, RED ड्रेस में दिखीं ये एक्ट्रेस

AR wedding: SRK, संजय दत्त का रॉयल लुक, ये एक्टर भी नहीं दिखे उन्नीस

AR wedding: 57 की माधुरी दीक्षित का जलवा, Disha की सादगी ने लूटी महफिल