अक्षय कुमार की Welcome 3 में 25 Stars, 250 करोड़ी मूवी में फंसा 1 पेंच
Bollywood Sep 13 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
अक्षय कुमार की वेलकल 3
अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम टू द जंगल का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी किया गया।
Image credits: instagram
Hindi
वेलकम टू द जंगल में भारी भरक स्टारकास्ट
अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम टू द जंगल में भारी भरक स्टार कास्ट है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में 25 स्टार्स को कास्ट किया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
ऐसी है अक्षय कुमार की वेलकम 3 की स्टारकास्ट
वेलकम 3 में अक्षय के अलावा संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, दलेर मेहंदी, मीका सिंह, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर सहित अन्य हैं।
Image credits: instagram
Hindi
Welcome To The Jungle में 4 हीरोइनें
अक्षय कुमार की वेलकम 3 में 4-4 हीरोइनें हैं। इसमें दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज, रवीना टंडन, लारा दत्ता हैं। इनके अलााव कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा भी है।
Image credits: instagram
Hindi
Welcome 3 के 25 स्टार्स में 1 पर सस्पेंस
अक्षय कुमार की फिल्म Welcome To The Jungle में करीब 25 स्टार्स हैं। टीजर में 24 स्टार्स के चेहरे तो दिखाए गए लेकिन एक स्टार का चेहरा ना दिखाकर सस्पेंस क्रिएट किया है।
Image credits: instagram
Hindi
Welcome To The Jungle में फंसा पेंच
कहा जा रहा FWICE ने आरोप लगाया है कि प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने पिछली फिल्मों में काम करने वाले वर्कर्स का पेमेंट अभी तक नहीं किया। ऐसे में फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।
Image credits: instagram
Hindi
संजय दत्ता-अरशद वारसी वेलकम 3 में
वेकलम 3 में इस बार नान पाटेकर-अनिल कपूर नजर नहीं आएंगे। इनकी जगह संजय दत्त-अरशद वारसी को लिया गया है। नाना ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा- उनको लगता है हम पुराने हो गए।
Image credits: instagram
Hindi
250 करोड़ के बजट वाली Welcome To The Jungle
आपको बता दें कि अक्षय कुमार की भारी भरकर बजट वाली फिल्म Welcome To The Jungle को करीब 250 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है। फिल्म इसी 2024 दिसंबर को रिलीज होगी।