'ग़दर 2' की सुनामी के बीच मजबूती से खड़ी OMG 2, 8 दिन में कमाए इतने करोड़
Bollywood Aug 19 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
OMG 2 का शानदार प्रदर्शन जारी
बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म 'OMG 2' का शानदार प्रदर्शन जारी है। फिल्म ने 9वें दिन लगभग 6.03 करोड़ रुपए की कमाई की है।
Image credits: Facebook
Hindi
90 करोड़ के पार 'OMG 2' का कुल कलेक्शन
'OMG 2' का बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन लगभग 91.08 करोड़ रुपए हो गया है। खास बात यह है कि यह फिल्म का अकेले डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस का नेट कलेक्शन है।
Image credits: Facebook
Hindi
'ग़दर 2' की सुनामी के बीच मजबूती से खड़ी 'OMG 2'
'OMG 2' सनी देओल स्टारर 'ग़दर 2' की सुनामी के बीच भी मजबूती के साथ खड़ी है। गौरतलब है कि 'ग़दर 2' ने 8 दिन में 305.13 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।
Image credits: Facebook
Hindi
'OMG 2' 100 करोड़ क्लब में शामिल होगी
ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो अगले दो दिनों में 'OMG 2' इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए के नेट कलेक्शन को पार कर जाएगी।
Image credits: Facebook
Hindi
'OMG 2' के आठों दिन का कलेक्शन
'OMG 2' ने पहले से आठवें दिन तक क्रमशः 10.26 CR, 15.30 CR, 17.55 CR, 12.06 CR, 17.10 CR, 7.20 CR, 5.58 CR और 6.03 CR की कमाई की।
Image credits: Facebook
Hindi
11 अगस्त को रिलीज हुई 'OMG 2'
अमित राय के निर्देशन में बनी 'OMG 2' 11 अगस्त को रिलीज हुई है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और पवन मल्होत्रा की भी अहम भूमिका है।