Hindi

पापा डायरेक्टर-चाचा एक्टर, भाई FLOP हीरो, ऐसी है वरुण धवन की फैमिली

Hindi

वरुण धवन की फैमिली

वरुण धवन की बेबी जॉन की रिलीज के बीच आपको उनकी फैमिली के बारे में बताने जा रहे हैं। उनके पिता और भाई के बारे में तो ज्यादातर लोग जानते हैं, लेकिन बाकी मेंबर्स को सभी नहीं जानते।

Image credits: instagram
Hindi

वरुण धवन के पेरेंट्स

वरुण धवन के पिता डेविड धवन बॉलीवुड के हिट डायरेक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर मूवीज दी है। वहीं, उनकी मां लाली हाउसवाइफ हैं।

Image credits: instagram
Hindi

वरुण धवन के भाई-भाभी

वरुण धवन के भाई रोहित धवन फिल्म डायरेक्टर हैं। वहीं, उनकी भाभी जाह्ववी धवन फैशन डिजाइनर है। हालांकि, वे लाइमलाइट से दूर रहती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

वरुण धवन की पत्नी

वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल की बात करें वे बिजनेसवुमन हैं। साथ ही इंस्टाग्राम पर लग्जरी शॉपिंग और रिटेल पेज @thedreamedition48 चलाती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

वरुण धवन के चाचा

कम ही लोग जानते हैं कि वरुण धवन के चाचा अनिल धवन भी फिल्मों में रहे हैं। वे फिल्मों के साथ टीवी शोज में काम कर चुके हैं। वे अभी भी एक्टिव है। उनकी पत्नी रश्मि हाउसवाइफ है।

Image credits: instagram
Hindi

वरुण धवन का कजिन भाई

वरुण धवन का कजिन भाई यानी अनिल धवन का बेटा सिद्धार्थ भी एक्टर रहे हैं, लेकिन कोई भी हिट नहीं दे पाए। एक्टिंग छोड़ अब वे बिजनेस करते हैं। उनकी पत्नी रीना है।

Image credits: instagram
Hindi

वरुण धवन की भतीजी

वरुण धवन की भतीजी यानी सिद्धार्थ धवन की बेटी अंजिनी धवन है। उन्होंने इसी साल डेब्यू किया। अंजिनी की पहली फिल्म बिन्नी एंड फैमिली है। वे सलमान खान की फिल्म सिकंदर में भी नजर आएंगी।

Image credits: instagram

इतनी है BABY JOHN की स्टारकास्ट की नेटवर्थ, एक की 300 करोड़ पार

7 STAR KIDS 2025 में करेंगे डेब्यू, लिस्ट में 2 सुपरस्टार के बच्चे भी

कितने पढ़े-लिखे हैं BABY JOHN के 7 स्टार, सबसे ज्यादा क्वालिफाइड कौन?

ऐसा दिखता है वरुण धवन का आलीशान घर , 8 PHOTOS में करें होम टूर