Hindi

300CR फीस,6K करोड़ की संपत्ति, इतनी लग्जीरियस लाइफ जीते हैं Allu Arjun

Hindi

सुपरहिट हुई पुष्पा 2

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने महज 6 दिनों में 1000 करोड़ रुपए कमाए हैं। हफ्ता पूरा होने से पहले ये कारनामा करने वाली ये पहली भारतीय मूवी है।

Image credits: instagram
Hindi

पुष्पा 2 के लाभ में हिस्सा

 मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक  अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2 के लिए 300 करोड़ की फीस चार्ज की है। वे इसके प्रॉफिट में भी हिस्सेदार हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

गीता आर्टस के को- ऑनर

अल्लू अर्जुन के होम प्रोडक्शन गीता आर्टस में बड़ी हिस्सेदारी है। उनके पिता अल्लू अरविंद ने इस प्रोडक्शन हाउस की नींव रखी थी।

Image credits: instagram
Hindi

करोंड़ो की कारें

अल्लू अर्जुन के पास Jaguar xj l, Hummer h2, BMW X6M, Mercedes GLE 350d, Range rover, Volvo XC90 T8 Excellence जैसी लग्जरी कारें हैं। जिनकी कीमत करोड़ों में है। 
 

Image credits: instagram
Hindi

प्रायवेट जेट के मालिक

अल्लू अर्जुन को बाइक चलाने का भी शौक है, उनके पास प्रायवेट जेट और करोड़ों की vanity van भी है। 

Image credits: instagram
Hindi

अल्लू की नेटवर्थ

अल्लू अर्जुन के पास 460 करोड़ की नेट वर्थ बताई जाती है।  हालांकि पुष्पा 2 के बाद अब इसमें बड़ा फेरबदल हो सकता है।  

Image credits: instagram
Hindi

साउथ सुपरस्टार का साइड बिजनेस

हैदराबाद में अल्लू स्टूडियो, अमीरपेट में AAA सिनेमा के अलावा अल्लू अर्जुन के पास मुंबई में आलीशान अपार्टमेंट भी है।

Image credits: Social Media
Hindi

रेस्टारेंट के मालिक हैं अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन के पाास हैदराबाद के जुबली हिल्स में अमेरिकी स्पोर्ट्स बार और रेस्टोरेंट सीरीज Buffalo Wild Wings की फ्रेंचाइजी के ऑनर हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अल्लू परिवार की कुल संपत्ति

कोडेनेला- अल्लू परिवार आपसे में रिश्तेदार हैं। दोनों फैमिली की तीन जनरेशन फिल्मों और एक्टिंग से जुड़ी हैं। कुल संपत्ति 6 हजार करोड़ बताई जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अल्लू को देखने मची भगदड़

अल्लू अर्जुन की 4 दिसंबर को स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, इसमें सुपरस्टार पहुंच गए थे। इसके बाद भगदड़ में एख महिला की मौत हो गई थी।  

Image credits: Social Media
Hindi

14 दिन के लिए भेजा गया जेल

इस मामले में अल्लू अर्जुन पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उन्हें सेशन कोर्ट ने 14 दिन को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा है।  

Image credits: Social Media
Hindi

हाईकोर्ट ने दी जमानत

अल्लू अर्जुन को हाईकोर्ट ने 4 हफ्तों की अंतरिम जमानत दे दी है। उम्मीद जताई जा रही है कि अल्लू को जेल में रात नहीं बितानी होगी । 

Image credits: Social Media

अधूरी रह गई इन Actress की लवस्टारी, लिस्ट में इन सुपरस्टार्स का नाम भी

PHOTOS: 173 Cr के बंगले में रहती हैं Sonam Kapoor, करें होम टूर

शादीशुदा होकर भी गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहते थे ये 6 Actors

कौन हैं सबसे महंगे कैमियो करने वाले STAR, चंद मिनट के वसूलते करोड़ों