Bollywood

दावा : Gadar 2 के लिए Ameesha Patel और सनी देओल थे घोस्ट डायरेक्टर्स

Image credits: Social Media

गदर बनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 सुपरहिट हुई थी। इसमें तारा सिंह और सकीना की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को बेहद पसंद आई है।

Image credits: instagram

अमीषा पटेल ने लगाए कई गंभीर आरोप

अब जबकि गदर 3 को लेकर सरगर्मियां बढ़ रही हैं, ऐसे में अमीषा पटेल ने गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं।

Image credits: instagram

अमीषा पटेल ने बताया कि गदर2 को एकदम गलत डायरेक्शन में ले जाया रहा था।

Image credits: Social Media

अनिल शर्मा का था गुप्त एजेंडा

अमीषा पटेल ने बताया कि फिल्म के लिए अनिल शर्मा का हिडन एजेंडा था। जिसकी वजह से गदर 2 एकदम गटर बनती जा रही थी।

Image credits: Social Media

अमीषा-सनी ने फिल्म को बनाया परफेक्ट

बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए अमीषा पटेल ने कहा, सनी देओल और मैंने फिल्म में कई सुधार करवाए, जिसके बाद ये मूवी सही फ्रेम में मोल्ड हुई।

Image credits: Facebook

अमीषा पटेल ने रिशूट करवाए सीन

अमीषा पटेल ने बताया कि उन्होंने गदर 2 के लिए कई सीन री-शूट करवाए थे। सनी के साथ मिलकर फिल्म की रिएडिटिंग भी की थी। ’

Image credits: Facebook

तारा और सकीना ही असली ब्रांड

अमीाषा पटेल ने दावा किया,  सनी और मैं गदर2 के लिए सेमी घोस्ट डायरेक्टर्स बन गए थे। फिल्म भटक रही थी, हमने गदर ब्रांड की वापसी कराई, क्योंकि लोग तारा और सकीना को पसंद करते हैं।

Image credits: INSTA