Hindi

Ameesha Patel की अपकमिंग मूवी, Hamraaz 2, Gadar 3 की दी अपडेट

Hindi

गदर 2 की सक्सेस के बाद सकीना यानि अमीषा पटेल बेहद एक्साइटेड है।

Image credits: Instagram
Hindi

अमीषा ने अपने एक्स अकाउंट पर AMA session में सवालों के जवाब दिए हैं ।

Image credits: Social Media
Hindi

अमीषा ने गदर 2 में कम स्क्रीन टाइम के लिए फिल्म मेकर का बचाव किया है।

Image credits: instagram/Ameesha Patel
Hindi

अमीषा ने किया गदर मेकर का बचाव

अमीषा ने बताया कि कहानी की जरुरत के मुताबिक ही सीन सिलेक्ट किए जाते हैं। गदर 2 का हिट होना ज्यादा अहम है।

Image credits: Social Media
Hindi

गदर 3 के लिए अमीषा पटेल हैं तैयार

अमीषा पटेल ने गदर 3 के लिए कहा वे इस फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट जरुर करेंगी, यदि सब कुछ ठीक रहा तो

Image credits: Social Media
Hindi

गदर 3 के लिए अमीषा पटेल ने रखी शर्त

गदर एक्ट्रेस ने ये भी साफ किया है कि वे पहले गदर 3 की स्क्रिप्ट को पढेगी, इसके बाद उन्हें अपना किरदार दमदार होगा वे तभी फिल्म साइन करेंगी ।

Image credits: Instagram
Hindi

अमीषा पटेल ने दी हमराज 2 की दी अपडेट

अमीषा ने हमराज़ 2 की भी कंफर्मेशन की है। उन्होंने कहा कि इसकी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है।

Image credits: IMDb
Hindi

हमराज 2 की जल्द शेयर करेंगी अपडेट

अमीषा पटेल ने कहा कि जब इस फिल्म के लिए सबकुछ फाइनल हो जाएगा, को मैं आप सबको जरुर बताउंगी।

Image credits: instagram
Hindi

अमीषा पटेल की कई प्रोड्यूसर से चर्चा जारी

अमीषा पटेल की कई प्रोजेक्ट पर चर्चा चल रही है, वे कंफर्मेशन के बाद इसकी डिटेल शेयर करेंगी ।

Image credits: instagram

सोनाक्षी के हुए जहीर, Sinha फैमिली में इनसे जुड़ा जिंदगीभर का रिश्ता

शाहरुख़ खान को इस डायरेक्टर ने नहीं दिया काम! जानिए आखिर क्या है वजह?

ज़हीर इकबाल की बीवी बनने से पहले सोनाक्षी सिन्हा ने की पूजा, देखें Pics

न लेंगे 7 फेरे, न पढ़ेंगे निकाह, जानें कैसे शादी करेंगे सोनाक्षी-जहीर