Hindi

अमिताभ बच्चन की 10 खास हीरोइन, 2 की मौत, 3 गुमनाम, ऐसा बाकियों का हाल

Hindi

अमिताभ बच्चन-जीनत अमान

अमिताभ बच्चन और जीनत अमान की जोड़ी स्क्रीन पर काफी पसंद की गई। दोनों ने डॉन, लावारिस , महान, पुकार, दोस्ताना जैसी फिल्मों काम किया। जीनत अब फिल्मों में कम नजर आती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अमिताभ बच्चन-परवीन बाबी

परवीन बाबी संग अमिताभ बच्चन की जोड़ी हिट रही। दोनों ने दीवार, मजबूर, अमर अकबर एंथोनी, शान, खुद्दार, दो और दो पांच, कालिया जैसी फिल्मों में काम किया। परवीन अब इस दुनिया में नहीं है।

Image credits: instagram
Hindi

अमिताभ बच्चन-रेखा

अमिताभ बच्चन-रेखा की जोड़ी हिट रही। दोनों ने सुहाग, दो अनजाने, खून पसीना, सिलसिला, मुकदर का सिकंदर, राम बलराम जैसी फिल्मों में साथ काम किया। रेखा लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अमिताभ बच्चन-राखी

राखी के साथ भी अमिताभ बच्चन की जोड़ी हिट रही। दोनों ने काला पत्थर, कस्मे वादे, बरसात की एक रात, कभी कभी जैसी फिल्मों में साथ काम। राखी गुमनाम जिंदगी गुजार रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अमिताभ बच्चन-जया

जया के साथ अमिताभ बच्चन ने कई हिट फिल्मों में काम किया। दोनों ने जंजीर, सिलसिला, अभिमान, मिली, शोले, एक नजर, कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्में की। जया अभी भी फिल्में में एक्टिव हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अमिताभ बच्चन-हेमा मालिनी

अमिताभ बच्चन-हेमा मालिनी की जोड़ी हिट रही। दोनों ने कसौटी, सत्ते पे सत्ता, नास्तिक, देश प्रेमी, नसीब, गहरी चाल, बागबान जैसी फिल्में साथ में की। हेमा अब फिल्मों में कम एक्टिव हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अमिताभ बच्चन-श्रीदेवी

अमिताभ बच्चन-श्रीदेवी की जोड़ी  भी हिट रही। दोनों ने इंकलाब, आखिरी रास्ता, खुदा गवाह, इंग्लिश विंग्लिश जैसी फिल्मों में साथ काम किया। श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं है।

Image credits: instagram
Hindi

अमिताभ बच्चन-जयाप्रदा

अमिताभ बच्चन-जयाप्रदा ने कई फिल्मों में साथ काम किया। दोनों शराबी, आज  का अर्जुन, गंगा जमुना सरस्वती, इंद्रजीत, जादूगर जैसी फिल्मों में नजर आए। जया लंबे समय से फिल्मों से दूर है। 

Image credits: instagram
Hindi

अमिताभ बच्चन-नीतू सिंह

अमिताभ बच्चन-नीतू सिंह की जोड़ी भी खूब पसंद की गई। दोनों ने परवरिश, द ग्रेट गैंबलर, याराना, अदालत जैसी फिल्मों में काम किया। नीतू अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अमिताभ बच्चन-अमृता सिंह

अमृता सिंह ने अमिताभ बच्चन के साथ कई हिट फिल्में दी। दोनों मर्द, तूफान, जादूगर, अकेला जैसी फिल्मों में नजर आए। अमृता काफी समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आईं।

Image credits: instagram

चौथी पत्नी के साथ इस लग्जीरियस बंगले में रहते हैं संजय दत्त, 10 PHOTOS

19 साल छोटी संजय दत्त की चौथी पत्नी है बेहद हसीन, देखें दिलकश अदाएं

RATAN TATA को अंतिम विदाई देने पहुंचे आमिर खान, Ambanis भी आए नजर

अमिताभ बच्चन की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में, इनमें 100 करोड़ क्लब में सिर्फ 3