जलसा मुंबई का वह बंगला है, जिसमें महानायक अमिताभ बच्चन पूरे परिवार के साथ रहते हैं। यह बंगला मुंबई के पॉश इलाके जुहू में है।
अगर 99 एकड़ डॉट कॉम की मानें तो अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा की वैल्यू आज की तारीख में लगभग 112 करोड़ रुपए है।
अगर रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्चन को अपने बंगले के लिए कोई कीमत नहीं चुकानी पड़ी। उन्हें यह बंगला तोहफे के तौर पर मिला था।
बताया जाता है कि 1982 में जब बिग बी की फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' ब्लॉकबस्टर हुई तो प्रोड्यूसर एनसी सिप्पी ने उनके काम की सराहना करते हुए उन्हें तोहफे के तौर पर यह बंगला दिया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फिल्म 'शोले' से पहले अमिताभ ने इस बंगले में रहना शुरू कर दिया था। इसका नाम मानसा हुआ करता था। ज्योतिषी की सलाह पर बिग बी ने इसका नाम जलसा कर दिया था।
अमिताभ बच्चन के बंगले 'जलसा' में कई फिल्मों की शूटिंग हुई है। इनमें 'सत्ते पे सत्ता', 'चुपके चुपके', 'आनंद' और 'नमक हराम' जैसी फ़िल्में शामिल हैं।
मुंबई में अमिताभ बच्चन के 5 बंगले हैं। 'जलसा' के अलावा वे प्रतीक्षा, जनक और वत्स के मालिक हैं। बताया जाता है कि जलसा के पीछ भी उनका एक और बंगला है।