आज 112 CR का है अमिताभ बच्चन का 'जलसा', कभी उन्हें बस इतने में पड़ा था
Bollywood Apr 03 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
अमिताभ बच्चन का बंगला जलसा
जलसा मुंबई का वह बंगला है, जिसमें महानायक अमिताभ बच्चन पूरे परिवार के साथ रहते हैं। यह बंगला मुंबई के पॉश इलाके जुहू में है।
Image credits: Social Media
Hindi
कितने करोड़ का है अमिताभ बच्चन का 'जलसा'
अगर 99 एकड़ डॉट कॉम की मानें तो अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा की वैल्यू आज की तारीख में लगभग 112 करोड़ रुपए है।
Image credits: Social Media
Hindi
अमिताभ बच्चन को कितने में पड़ा था 'जलसा'
अगर रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्चन को अपने बंगले के लिए कोई कीमत नहीं चुकानी पड़ी। उन्हें यह बंगला तोहफे के तौर पर मिला था।
Image credits: Social Media
Hindi
किसने गिफ्ट किया था अमिताभ बच्चन को बंगला
बताया जाता है कि 1982 में जब बिग बी की फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' ब्लॉकबस्टर हुई तो प्रोड्यूसर एनसी सिप्पी ने उनके काम की सराहना करते हुए उन्हें तोहफे के तौर पर यह बंगला दिया था।
Image credits: Social Media
Hindi
अमिताभ बच्चन के बंगले का नाम जलसा क्यों?
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फिल्म 'शोले' से पहले अमिताभ ने इस बंगले में रहना शुरू कर दिया था। इसका नाम मानसा हुआ करता था। ज्योतिषी की सलाह पर बिग बी ने इसका नाम जलसा कर दिया था।
Image credits: Social Media
Hindi
जलसा में कई फ़िल्में शूट हुईं
अमिताभ बच्चन के बंगले 'जलसा' में कई फिल्मों की शूटिंग हुई है। इनमें 'सत्ते पे सत्ता', 'चुपके चुपके', 'आनंद' और 'नमक हराम' जैसी फ़िल्में शामिल हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
अमिताभ बच्चन के 5 बंगले
मुंबई में अमिताभ बच्चन के 5 बंगले हैं। 'जलसा' के अलावा वे प्रतीक्षा, जनक और वत्स के मालिक हैं। बताया जाता है कि जलसा के पीछ भी उनका एक और बंगला है।