Hindi

Ambani फैमिली के फेवरेट बॉलीवुड सेलेब्रटी, चौका देगा सातवां नाम

Hindi

अनंत- राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री-वेडिंग सेरेमनी 28 मई से इटली में शुरु हो रही है।

Image credits: social media
Hindi

बॉलीवुड के सुपरस्टार ने पकड़ी इटली की फ्लाइट

गुजरात के जामनगर के बाद इटली में फाइव स्टार क्रूज में आयोजित इस पार्टी के लिए अंबानी फैमिली के करीब माने जाने वाले बॉलीवुड स्टार ने कलीना एयरपोर्ट से उड़ान भरी है।

Image credits: Instagram
Hindi

Amitabh Bachchan

बॉलीवुड के मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन का अंबानी फैमिली से गहरा नाता रहा है। धीरू भाई अंबानी से भी उनके बेहतर रिश्ते थे, जो मुकेश अंबानी के दौर में भी राजी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

Kiara Advani

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा अडवाणी और ईशा अंबानी ने साथ में स्कूलिंग की है। दोनों की चाइल्डहुड फ्रेंड हैं। सिद्दार्थ मल्होत्रा की दुल्हन अंबानी फैमिली के हर इवेंट में मौजूद रहती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

Salman Khan

सलमान खान भी अंबानी परिवार के साथ बेहतरीन बॉन्डिग रखते हैं। भारत की सबसे रईस फैमिली के लगभग हर इवेंट में भाईजान मौजूद रहते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

Priyanka Chopra

ईशा अंबानी की प्रियंका चोपड़ा के साथ भी खूब बनती है। वे एक्ट्रेस को अपनी बड़ी बहन और रोल मॉडल मानती हैं। PC अमेरिका से भारत आती हैं तो अंबानी फैमिली के साथ जरुर मुलाकात करती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

Ranbir Kapoor

रणबीर कपूर को कई बार आकाश अंबानी के साथ एक कार में स्पॉट किया गया है। एक्टर को अंबानी फैमिली में बहुत रिस्पेक्ट मिलती है। एक्टर अनंत अंबानी के भी करीब  हैं।  

Image credits: Social Media
Hindi

शाहरुख खान

शाहरुख खान और गौरी खान दोनों के अंबानी फैमिली से बेहतर रिश्ते हैं। दोनों परिवार एक दूसरे के सेलीब्रेशन में शामिल होते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

Parineeti Chopra

प्रियंका चोपड़ा की कजिन परिणीति चोपड़ा भी ईशा अंबानी की बेहद खास दोस्त मनी जाती हैं। अंबानी फैमिली की बेटी परिणीति के लिए घर पर आइसक्रीम भी जमा चुकी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

Aamir Khan

Aamir Khan यूं तो किसी पार्टी या इवेंट में शिरकत नहीं करते हैं। हालांति अंबानी फैमिली के आमंत्रण पर वे जरुर पार्टी अटेंड करते हैं। अनंत की पार्टी में तीनों खान ने डांस भी किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐश्वर्या रॉय बच्चन

नीता अंबानी, बच्चन फैमिली की बहू ऐश्वर्या रॉय बच्चन के साथ क्लोज़ बॉन्डिंग रखती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सैफ अली खान के साथ भी अंबानी फैमिली की अच्छी रिलेशनशिप है।

Image credits: Social Media

1 लो बजट फिल्म की लागत के बराबर है शाहरुख खान की इस खास घड़ी की कीमत

IPL 2024 जीती टीम फिर भी मुंह छुपाकर मुंबई पहुंचे SRK, जानें क्यों?

इन 6 STAR ने इंडियन सिनेमा को दी 1000 करोड़ी फिल्म, पर चूक गया 1 एक्टर

Janhvi Kapoor का बेहद बोल्ड लुक, Mr & Mrs Mahi की Screening में इतराईं