रेखा की वो फिल्म जिसमें से अमिताभ को किया आउट,क्या थी वजह
Hindi

रेखा की वो फिल्म जिसमें से अमिताभ को किया आउट,क्या थी वजह

अमिताभ-रेखा की जोड़ी
Hindi

अमिताभ-रेखा की जोड़ी

अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी बॉलीवुड की मोस्ट फेवरेट है। दोनों के बीच लंबे समय तक अफेयर के चर्चे रहे हैं।

Image credits: Social Media
अमिताभ-रेखा की पहली फिल्म
Hindi

अमिताभ-रेखा की पहली फिल्म

रेखा के साथ अमिताभ बच्चन की कई फिल्में सुपरहिट हुई हैं। दोनों की एक साथ पहली फिल्म दो अंजाने थी। ये साल 1976 में रिलीज हुई थी।  

Image credits: Social Media
रेखा-अमिताभ की पहली कास्टिंग
Hindi

रेखा-अमिताभ की पहली कास्टिंग

दो अंजाने से पहले अमिताभ-रेखा को 'दुनिया का मेला' में कास्ट किया गया था। ये मूवी साल 1974 में रिलीज़ हुई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

दुनिया का मेला से अमिताभ को किया बाहर

यह अमिताभ बच्चन और रेखा की एक साथ पहली फिल्म मानी जाती थी, लेकिन बात नहीं बन पाई। रिपोर्टस के मुताबिक इस फिल्म से अमिताभ को बाहर कर दिया गया था।

Image credits: social media
Hindi

फ्लॉप अमिताभ की चमकी किस्मत

अमिताभ  की कोई मूवी हिट नहीं हुई थी। शायद यही वजह थी की उन्हें दुनिया का मेला से आउट कर दिया गया था। उनकी जगह संजय खान को कास्ट किया गया था। 
 

Image credits: social media
Hindi

रेखा के साथ शूट हो चुका था अमिताभ का गाना

दुनिया का मेला का एक गाना अमिताभ बच्चन और रेखा के साथ फिल्माया गया था। हालांकि बिग बी के बाहर होने के बाद इसे एक बार फिर संजय खान और रेखा के साथ दोबारा शूट किया गया।

Image credits: Social Media
Hindi

जंजीर रिलीज होते ही स्टार बने अमिताभ

दुनिया का मेला की रिलीज के पहले अमिताभ बच्चन फिल्म जंजीर (1973) रिलीज हो गई थी। जो सुपरडुपर हिट हो चुकी थी। वहीं संजय- रेखा की मूवी औंधे मुंह गिर गई थी। 

Image credits: instagram
Hindi

अमिताभ0-रेखा की पहली मूवी

इसके बाद अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी 1976 में रिलीज दो अंजाने में नजर आई थी। ये मूवी भी हिट साबित हुई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

अमिताभ की डेब्यू मूवी

अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी 1969 में रिलीज हुई थी लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई।

Image credits: Social Media

बुढ़ापे में इश्क लड़ा रहे 6 Celebs, लिस्ट में इस सुपरस्टार का नाम भी

वो एक्टर जिसे दूसरी शादी के बाद Ex Wife से हुआ प्यार, फिर जो हुआ वो..

24 साल में इतने बदल गए Tum Bin के प्रियांशु, इस सुपरहिट मूवी में दिखे

9 Bollywood Stars की 22 फिल्मों के सीक्वल, सबसे ज्यादा इन 2 की मूवीज