Hindi

50 सालों से सिर्फ जया कर रही अमिताभ बच्चन के घर का 1 फैसला, जानें क्या

Hindi

अमिताभ बच्चन का बर्थडे

बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का 11 अक्टूबर को बर्थडे है। वे 82 साल के हो जाएंगे। बता दें कि उनका जन्म 1942 को प्रयागराज में हुआ था। 

Image credits: instagram
Hindi

अमिताभ बच्चन का बड़ा खुलासा

अमिताभ बच्चन इन दिनों मोस्ट पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 16 होस्ट कर रहे हैं। बीती रात के एपिसोड में बिग बी ने पत्नी जया बच्चन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया।

Image credits: instagram
Hindi

अमिताभ बच्चन का पत्नी को लेकर खुलासा

अमिताभ बच्चन ने केबीसी 16 में खुलासा किया कि पिछले 50 सालों में उनके घर में क्या खाना बनेगा इसका डिसीजन सिर्फ पत्नी जया ही लेती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

जया सब जानती है- बिग बी

अमिताभ बच्चन ने बताया कि जया जानती है घर के किस मेंबर को क्या खाना पसंद है। वो सबकी पसंद के हिसाब से घर में खाने का मेन्यू डिसाइड करतीं हैं।

Image credits: instagram
Hindi

51 साल से साथ बिग बी-जया

अमिताभ बच्चन और जया की जोड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक आइडियल जोड़ी मानी जाती है। चाहे उनकी लाइफ में कितने ही उतार-चढ़ाव आए हो, लेकिन दोनों 51 साल से एक-दूसरे का साथ निभा रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

1973 में हुई थी अमिताभ बच्चन-जया की शादी

आपको बता दें कि जंजीर फिल्म रिलीज होने के बाद अमिताभ बच्चन और जया ने शादी की थी। कपल की शादी 3 जून 1973 को बहुत ही सिम्पल तरीके से हुई थी।

Image credits: instagram
Hindi

अमिताभ बच्चन-जया ने की साथ में फिल्में

अमिताभ बच्चन और जया ने साथ में कई फिल्मों में काम किया। कपल ने एक नजर, बंसी बिरजू, मिली, अभिमान, शोले, सिलसिला आदि फिल्मों में साथ काम किया।

Image credits: instagram
Hindi

अमिताभ बच्चन-जया की पहली हिट

यूं तो अमिताभ बच्चन और जया ने साथ में कई बार स्क्रीन शेयर की, लेकिन दोनों की पहली हिट फिल्म मई 1973 में आई जंजीर थी। इस फिल्म के बाद बिग बी सुपरस्टार बन गए थे। 

Image credits: instagram

जया-रेखा नहीं इन हसीनाओं पर भी आ चुका है अमिताभ बच्चन का दिल

श्वेता तिवारी की 24 साल की बेटी पलक की अबतक की 10 सबसे बवाल PHOTOS

इन 7 वजह से BO पर धमाका करेगी Singham Returns, जानें क्या है खास?

बवाल हैं Singham Again के ये 11 डायलॉग्स, हरेक पर बजेगी सीटी और ताली