एक्टिंग नहीं यह काम करती हैं अमिताभ बच्चन की नातिन,IIM से कर रही पढ़ाई
Bollywood Sep 11 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
लाइमलाइट से दूर रहती हैं नव्या
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा लाइमलाइट से दूर रहती हैं और पिता का बिजनेस में साथ देती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
नव्या यहां से कर रही पढ़ाई
इस बीच नव्या ने भारत के टॉप इंस्टीट्यूट आईआईएम अहमदाबाद में मैनेजमेंट प्रोग्राम BPGP में एडमिशन लिया है।
Image credits: Social Media
Hindi
इतने साल का है नव्या का कोर्स
नव्या का यह कोर्स 2 साल का फुल टाइम कोर्स है। ऐसे में नव्या अब दो साल तक अहमदाबाद में ही रहकर अपनी पढ़ाई पूरी करेंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
नव्या ने विदेश में की है ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई
26 साल की नव्या ने अपनी स्कूली शिक्षा सेवनओक्स स्कूल, लंदन से पूरी की है। इसके अलावा उन्होंने न्यूयॉर्क की फोर्डहम यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई की है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से नव्या ने लिया इस कोर्स में हिस्सा
नव्या बिजनेस करना चाहती हैं, इस वजह से उन्होंने इस कोर्स में एडमिशन लिया है। वह प्रोजेक्ट नवेली की फाउंडर हैं। इसके जरिए भारत में लैंगिक असमानता के बारे में जागरूकता फैलाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
पॉडकास्ट शो भी चलाती हैं नव्या
नव्या का इसके अलावा एक वीडियो पॉडकास्ट शो आता है, जिसका नाम 'व्हाट द हेल नव्या' है। इस शो में वो अपनी मां श्वेता बच्चन और दादी जया बच्चन के साथ नजर आती हैं।