ये खूंखार विलेन 1दिन में पीता था 30 कप चाय, इसलिए सेट पर लाया था भैंस
Bollywood Jul 27 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
अमजद खान की डेथ एनिवर्सरी
बॉलीवुड के सबसे खूंखार विलेन में से एक अमजद खान को गुजरे 32 साल हो गए हैं। उनका निधन 1992 में दिल का दौरा पड़ने से हुआ था।
Image credits: instagram
Hindi
चाय की लत थी अमजद खान को
अमजद खान के लिए शायद ये बात कम लोग जानते हैं कि उन्हें चाय पीने की लत थी। कहा जाता है कि एक दिन में वे 30-30 कप चाय पी जाते थे। शूटिंग सेट पर भी अपने लिए चाय का इंतजाम करवाते थे।
Image credits: instagram
Hindi
अमजद खान ने सेट पर बांधी थी भैंस
एक किस्सा है- अमजद खान फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, उन्होंने चाय मांगी तो पता चला दूध नहीं है। दूसरे दिन उन्होंने सेट पर भैंस बंधवा दी ताकि दूध की कमी न हो और उन्हें चाय मिलती रहे।
Image credits: instagram
Hindi
1951 में किया था अमजद खान ने डेब्यू
अमजद खान ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1951 में फिल्म नाजनीन से की थी। इसके बाद कुछ और फिल्मों में बाल कलाकार के तौर पर काम किया।
Image credits: instagram
Hindi
14 साल किया अमजद खान ने स्ट्रगल
अमजद खान ने फिल्मों में साइड रोल किए लेकिन फायदा नहीं हुआ। 14 साल पापड़ बेलने के बाद 1975 में आई फिल्म शोले में उन्हें गब्बर सिंह का रोल मिला। इस रोल ने उन्हें पॉपुलर कर दिया।
Image credits: instagram
Hindi
आज भी गब्बर सिंह के नाम से फेमस अमजद खान
फिल्म शोले में डाकू गब्बर सिंह का रोल प्ले कर अमजद खान इतने पॉपुलर हुए कि उन्हें आज भी इसी नाम से याद किया जाता है। इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
Image credits: instagram
Hindi
बॉलीवुड फिल्मों के सबसे फेमस विलेन अमजद खान
शोले के बाद अमजद खान ने कई फिल्मों में विलेन का रोल प्ले किया। उन्हें एक के बाद एक बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिलती चली गई।
Image credits: instagram
Hindi
अमजद खान की फिल्में
अमजद खान ने चरस, कालिया, परवरिश, मुकदर का सिकंदर, लावारिस, सत्ते पे सत्ता, बगावत, हम किसी से कम नहीं, मकसद, चमेली की शादी, मोहब्बत, लव स्टोरी जैसी कई फिल्मों में काम किया।