Hindi

Aishwarya ने संवारे बाल तो भड़क गईं आराध्या, चेहरे पर दिखा गुस्सा

Hindi

अनंत-राधिका के शुभ आशीर्वाद में बेटी आराध्या संग पहुंची ऐश्वर्या राय

अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी के बाद 13 जुलाई को हुए आशीर्वाद समारोह में ऐश्चर्या राय बेटी आराध्या के साथ पहुंचीं।

Image credits: Varinder chawla
Hindi

ऐश्वर्या ने संवारे बेटी के बाल तो भड़क गईं आराध्या

इस दौरान पोज देते वक्त ऐश्वर्या बेटी के बाल संवारने लगीं लेकिन इससे आराध्या खीझ उठीं और मां पर भड़क गईं।

Image credits: Varinder chawla
Hindi

आराध्या के चेहरे पर साफ झलक रहा था गुस्सा

इस दौरान अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या के चेहरे पर गुस्सा साफ झलक रहा था। 

Image credits: Varinder chawla
Hindi

ऐश्वर्या भी बेटी के बाल ठीक करके ही मानीं

हालांकि, ऐश्वर्या राय भी आराध्या के बाल संवारकर ही मानी। बाद में मां-बेटी ने हंसते हुए जमकर पोज दिए।

Image credits: Varinder chawla
Hindi

बाद में मां-बेटी ने मुस्कुराते हुए दिए पोज

राधिका-अनंत अंबानी के शुभ आशीर्वाद में हंसते हुए पोज देतीं ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या बच्चन

Image credits: Varinder chawla
Hindi

ऐश्वर्या ने मल्टीकलर तो आराध्या ने पहना पिंक सूट

अनंत-राधिका के शुभ आशीर्वाद समारोह में आराध्या बच्चन जहां पिंक कलर का सूट पहनकर पहुंचीं तो वहीं उनकी मां ऐश्चर्या राय मल्टीकलर सूट में बेहद खूबसूरत लगीं। 

Image credits: Varinder chawla
Hindi

नेकलेस, मांग टीका और ईयररिंग्स से ऐश्वर्या ने कम्प्लीट किया Look

ऐश्वर्या राय ने अपने लुक को नेकलेस, मांग टीका और ईयररिंग्स से कम्प्लीट किया। वहीं उनकी बेटी आराध्या मिनिमल मेकअप में नजर आईं। 

Image credits: Varinder Chawla

ससुराल से अलग दिखा ऐश्वर्या का जलवा,अनंत की शादी में सलमान ने मारे पोज

12 जोड़े पहुंचे अनंत-राधिका को देने आशीर्वाद, 1 कपल पर टिकीं निगाहें

ना बीवी, ना बेटा-बहू, अनंत को आशीर्वाद देने इन संग पहुंचे अमिताभ बच्चन

रश्मिका मंदाना का बवाल, Anant के आशीर्वाद उत्सव में सारा का नवाबी ठाठ