Ananya Pandey की ये खूबी नहीं किसी एक्ट्रेस में ! खुद किया था प्रूफ
Hindi

Ananya Pandey की ये खूबी नहीं किसी एक्ट्रेस में ! खुद किया था प्रूफ

अनन्या पांडे का बर्थडे
Hindi

अनन्या पांडे का बर्थडे

अनन्या पांडे ( ananya panday) 30 अक्टूबर को अपना 25 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं।

Image credits: Instagram
अनन्या पांडे ने SOTY से शुरु किया करियर
Hindi

अनन्या पांडे ने SOTY से शुरु किया करियर

अनन्या पांडे ने करन जौहर के प्रोडक्शन वाली स्टूडेंट ऑफ द ईय़र से अपने करियर की शुरूआत की थी ।

Image credits: Our own
अनन्या और चंकी पांडे ने किया शो में पार्टीसिपेट
Hindi

अनन्या और चंकी पांडे ने किया शो में पार्टीसिपेट

अनन्या और चंकी पांडे एक टीवी शो 'केस तो बनता है' में दिखाई दिए थे। पिता और बेटी ने इस शो में जमकर मस्ती की थी ।

Image credits: social media
Hindi

अनन्या ने बताई थी अपनी खूबी

कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी के साथ फनी टॉक में अनन्या ने बताया था कि उनकी टंग बहुत लंबी है।

Image credits: instagram
Hindi

अनन्या की जीभ है काफी लंबी

अनन्या पांडे ने बताया था कि वह अपनी जीभ से नाक को टच कर सकती है।

Image credits: social media
Hindi

अनन्या को चंकी पांडे के सामने मिला शादी का ऑफर

इस पर कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी ने अनन्या पांडे को शादी के लिए ऑफर कर दिया था ।

Image credits: instagram
Hindi

परितोष त्रिपाठी हो गए थे अनन्या पांडे पर फिदा

परितोष त्रिपाठी ने तो यहां तक कह दिया था कि वे यदि शादी के लिए हां कह दें तो मैं सब टच करवा दूंगा, आईब्रो को नाभि से, शोल्डर को पीठ से … वगैरह- वगैरह

Image credits: Photo Courtesy: Ananya Pandey/Instagram

बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह हुई ढेर Tejas, कंगना रनोट को चमत्कार का इंतजार

भारत की इस साल सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली 7 मूवी, 1 ने तो हिला डाला

Alia Bhatt ने वरुण, सिद्धार्थ को शर्टलैस देख किया था इस तरह रिएक्ट

थलापति विजय की Leo का तहलका हिंदी बेल्ट में भी, कमा लिए इतने करोड़