Hindi

वो फिल्म, जो रिलीज के वक्त हुई फ्लॉप, जानिए फिर कैसे बनी कल्ट क्लासिक?

सलमान खान और आमिर खान ने हाल ही में 'बिग बॉस 18' के फिनाले में अपनी 30 साल पुरानी फिल्म 'अंदाज़ अपना अपना' के एक सीन रीक्रिएट किया। जानिए इस फिल्म के बारे में सबकुछ...

Hindi

सलमान खान-आमिर खान की कल्ट क्लासिक फिल्म

1994 में रिलीज हुई फिल्म 'अंदाज़ अपना अपना' सलमान खान और आमिर खान की वह फिल्म है, जिसकी गिनती कल्ट क्लासिक फिल्मों में होती है।

Image credits: Social Media
Hindi

रिलीज के वक्त फ्लॉप हो गई थी 'अंदाज़ अपना अपना'

जिस समय 'अंदाज़ अपना अपना' वह वक्त इसके जैसी फिल्मों के लिए था ही नहीं। इसे वक्त से पहले की फिल्म बताया जाता है।शायद यही वजह थी कि जब यह रिलीज हुई तो फ्लॉप साबित हुई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

अंदाज़ अपना अपना आखिर फ्लॉप क्यों हुई थी?

फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने एक इंटरव्यू में कहा था, "लोग इसके बारे में जानते नहीं थे। इसकी पब्लिसिटी सही तरीके से नहीं हुई थी और लोग नहीं जानते थे कि यह कॉमेडी फिल्म थी।"

Image credits: Social Media
Hindi

लोगों को लगा 'अंदाज़ अपना अपना' लव स्टोरी है

संतोषी ने कहा था, "लोगों को लगा कि 'अंदाज़ अपना अपना' 'क़यामत से कयामत तक', 'दिल' और 'मैंने प्यार किया' जैसी लव स्टोरी है। डिस्ट्रीब्यूटर्स नए थे, इसे सही से रिलीज नहीं कर पाए।"

Image credits: Social Media
Hindi

'अंदाज़ अपना अपना' का प्रीमियर भी नहीं हुआ था

राजकुमार संतोषी कहते हैं, "फिल्म की रिलीज के समय सलमान, आमिर और वे मुंबई में नहीं थे। इसलिए इसका प्रीमियर नहीं हुआ। इसके चलते इसकी रिलीज को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला।"

Image credits: Social Media
Hindi

कल्ट क्लासिक कैसे बन गई 'अंदाज़ अपना अपना'

'अंदाज़ अपना अपना' को बॉक्स ऑफिस पर फीका रिस्पॉन्स मिला। लेकिन इसे पॉपुलैरिटी बहुत मिली, जिसके चलते यह कल्ट क्लासिक फिल्मों में शामिल हो गई।

Image credits: Social Media
Hindi

'अंदाज़ अपना अपना' ने कितनी कमाई की थी?

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'अंदाज़ अपना अपना' का बजट 2.90 करोड़ रुपए था, जबकि इसने भारत में 5.29 करोड़ रुपए कमाए थे। वर्ल्डवाइड इसका ग्रॉस कलेक्शन 8.65 करोड़ रुपए था।

Image credits: Social Media
Hindi

'अंदाज़ अपना अपना' की स्टार कास्ट

'अंदाज़ अपना अपना' में आमिर खान और सलमान खान के अलावा रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, शक्ति कपूर, परेश रावल, विजू खोटे और शहजाद खान जैसे कलाकार भी अहम् रोल में थे।

Image credits: Social Media

कंगना रनौत आखिर क्यों हैं स्वरा भास्कर के साथ काम करने तैयार,बताई वजह

20 जनवरी, वो तारीख जिस पर रिलीज हुईं 8 फ़िल्में, कोई 1 CR भी ना कमा सकी

अब आएगी अंदाज़ अपना अपना 2 ? आमिर- सलमान खान ने तो बोल दिए डायलॉग

40+ हीरोइनों का बिना मेकअप लुक, चौथी वाली को पहचानना सबसे मुश्किल