Deepika Padukone के लिए ये सेलेब्स बेहद खुश,Pregnancy पर कही ये बात
Bollywood Feb 29 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Social Media
Hindi
रणवीर और दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रेगनेंसी का ऐलान किया है।
Image credits: social media
Hindi
दीपिका- रणवीर ने शेयर की इंफर्मेशन
DeepVeer ने एक ई-कार्ड शेयर किया है, जिस पर पेस्टल कलर से वलून, बेबी ओनेसी, लॉलीपॉप और बूटियां बनाई गई थीं। कार्ड पर “September 2024. दीपिका और रणवीर" लिखा हुआ है।
Image credits: Instagram
Hindi
दीपिका-रणवीर की पोस्ट हुई वायरल
DeepVeer की हालिया पोस्ट ने इंटरनेट पर कोहराम मचा दिया है। दीपवीर द्वारा खबर शेयर करने के तत्काल बाद, एक घंटे के भीतर, उनकी पोस्ट को 1.4 M लाइक्स और 30K लोगों ने कॉमेन्ट किया है।
Image credits: Social Media
Hindi
दीपवीर को मिली बधाइयां
दिन चढ़ने के साथ इसमें ज़बरदस्त इजाफा हुआ है। दीपिका - रणवीर दोनों को ही बॉलीवुड की तरफ से शुभकामनाएं मिली हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
बॉलीवुड सेलेब्स ने दी शुभकामनाएं
रणवीर और दीपिका को बॉलीवुड की टॉप सेलेब्रिटी ने कांग्रेचुलेशन कहा है। उनके लिए दोस्तों ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पीसी ने जताई खुशी
प्रियंका चोपड़ा ने दीपवीर को रेड हार्ट वाले इमोजी के साथ लिखा, "मुबारक"। कृति सेनन ने लिखा, "omg!!!! आप दोनों को बधाई!"
Image credits: Instagram
Hindi
नताशा दलाल भी हैं प्रिगनेंट
वरुण धवन और नताशा दलाल जो खुद अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं, उन्होंने कॉमेंट सेक्शन में दिल शेयर किया गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
रणबीर कपूर की वाइफ आलिया भट्ट ने भी शेयर किए इमोशन
सुजैन खान ने लिखा, "आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई।", वहीं आलिया भट्ट ने भी दिल का इमोजी गिराया है। मृणाल ठाकुर ने लिखा, "बधाई हो।"
Image credits: Social Media
Hindi
दीपिका की फाइटर हुई हिट
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका आखिरी बार फाइटर में नजर आई थीं। कल्कि 2898 एडी उनकी नेक्सट रिलीज़ है।
Image credits: X
Hindi
सिंघम अगेन में लेडी पुलिस ऑफीसर का निभाएंगी किरदार
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी की सुपरहिट फ्रेंचाइजी सिंघम अगेन में नज़र आएंगे ।