क्या रणबीर ने लगाई रश्मिका मंदाना-विजय देवरकोंडा के रिश्ते पर मोहर?
Bollywood Nov 25 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
सुर्खियों में रहते हैं रश्मिका-विजय
रश्मिका मंदाना अक्सर विजय देवरकोंडा के साथ अपनी डेटिंग की खबरों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। दोनों को अक्सर एक साथ भी स्पॉट किया जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
रणबीर ने किया चौंकाने वाला खुलासा
इस बीच रश्मिका मंदाना के को-एक्टर रणबीर कपूर ने एक चैट शो में दोनों के रिश्ते के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है।
Image credits: Social Media
Hindi
रणबीर ने खींची रश्मिका की टांग
दरअसल संदीप और रश्मिका को 'अर्जुन रेड्डी' और 'एनिमल' किसी एक फिल्म को चुनने के लिए कहा गया। ऐसे में रणबीर ने रश्मिका को चिढ़ाना शुरू कर दिया।
Image credits: Social Media
Hindi
रणबीर ने खेला गेम
वहीं रश्मिका ने इस सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया। फिर रणबीर ने कहा, 'सर, रश्मिका को फोन करने दो विजय, संदीप का फोन नहीं उठाएगा।'
Image credits: Social Media
Hindi
रश्मिका हुईं शर्म से लाल
रणबीर की इन बातों को सुनते ही रश्मिका शरमा गईं। फिर रणबीर ने रश्मिका का फोन मांगा और कहा कि वो विजय को कॉल करें, लेकिन एक्टर ने उनका फोन नहीं उठाया।
Image credits: Social Media
Hindi
विजय ने की रश्मिका से बात
उसके बाद विजय ने डायरेक्टर संदीप को कॉल बैक किया। फिर विजय ने रश्मिका को फोन किया। जैसे ही उन्होंने कहा, 'हैलो', विजय ने रश्मिका से पूछा, 'क्या चल रहा है?'
Image credits: Social Media
Hindi
रश्मिका ने किया यह काम
इस पर रश्मिका ने शरमाते हुए कहा 'सब अच्छा है।' इसके बाद रश्मिका ने विजय से कहा कि फोन स्पीकर पर है तो वो थोड़ा सावधानी से बात करें।
Image credits: Social Media
Hindi
रणबीर ने रश्मिका को खूब चिढ़ाया
इसके बाद रश्मिका ने विजय का फोन रख दिया। फिर रणबीर ने रश्मिका को चिढ़ाते हुए कहा, 'इतना नेचुरल ब्लश आया।' जिसे सुनकर रश्मिका शर्मा गईं।