कंगना रनौत कौन हैं? थप्पड़ कांड पर दिग्गज एक्टर का शॉकिंग रिएक्शन
Bollywood Jun 21 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
कंगना रनौत के थप्पड़कांड पर अन्नू कपूर का रिएक्शन
अन्नू कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'हमारे बारह' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी फिल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कंगना रनौत के हालिया थप्पड़ कांड पर प्रतिक्रिया दी है।
Image credits: Social Media
Hindi
अन्नू कपूर ने कंगना रनौत को पहचानने से किया इनकार
अन्नू से थप्पड़ कांड पर रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने कहा, "ये कंगना जी कौन हैं? प्लीज बताओ ना कौन हैं? जाहिर है आप पूछ रहे हैं तो कोई बहुत बड़ी हीरोइन होंगी? सुंदर हैं क्या?"
Image credits: Social Media
Hindi
कंगना रनौत के सांसद बनने पर यह बोले अन्नू कपूर
जब एक पत्रकार ने बताया कि कंगना हाल ही में हुए चुनाव में मंडी से सांसद चुनी गई हैं तो उन्होंने कहा, "ओहो, वो भी हो गईं? अभी तो बहुत शक्तिशाली हो गई हैं।"
Image credits: Social Media
Hindi
अन्नू कपूर बोले- कंगना को स्टाफ मेंबर पर मुकदमा करना चाहिए
जब मीडिया ने ज्यादा जोर दिया तो अन्नू बोले कंगना को उस स्टाफ मेंबर पर मुकदमा करना चाहिए। उनके मुताबिक़, वे उनकी जगह होते तो ऐसा ही करते।
Image credits: Social Media
Hindi
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF कांस्टेबल ने मारा था कंगना रनौत को थप्पड़
लोकसभा चुनाव जीतने के कुछ दिन बाद ही CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारा था। घटना के बाद कुलविंदर को सस्पेंड किया गया।
Image credits: Social Media
Hindi
21 जून को रिलीज हुई 'हमारे बारह'
कमल चंद्रा के निर्देशन में बनी 'हमारे बारह' 21 जून को रिलीज हुई। फिल्म में अन्नू कपूर के अलावा राहुल बग्गा, अदिति भाटपहरी, मनोज जोशी, अश्विनी कलसेकर, पार्थ सम्थान भी अहम भूमिका है।