सलमान खान संग डेब्यू के बाद भी नहीं मिल रहा काम! छलका एक्ट्रेस का दर्द
Bollywood Nov 19 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
महिमा मकवाना का दर्द
टीवी से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी महिमा मकवाना ने एक बातचीत में अपना दर्द बयां किया है। उनके मुताबिक़, उन्हें काम नहीं मिल रहा है।
Image credits: Facebook
Hindi
सलमान खान संग डेब्यू भी नहीं आ रहा काम
महिमा के मुताबिक़, उन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म 'अंतिम : द फाइनल ट्रुथ' से बॉलीवुड डेब्यू किया। बावजूद इसके वे काम के लिए तरस रही हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
किरदार पर ध्यान नहीं गया : महिमा मकवाना
महिमा ने इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में कहा कि उन्होंने इसके बारे में कभी कैमरे पर बात नहीं की, लेकिन 'अंतिम' में उनके किरदार पर ध्यान नहीं दिया गया।
Image credits: Facebook
Hindi
महिमा मकवाना के परफॉर्मेंस की तारीफ़ हुई
महिमा मकवाना ने बताया कि लोगों ने 'अंतिम' में उनके काम की तारीफ़ की। लेकिन उसके बाद भी उन्हें काम नहीं मिला। हैरत की बात यह है कि इसके पीछे की वजह वे नहीं जानतीं।
Image credits: Facebook
Hindi
फ्लॉप रही थी 'अंतिम : द फाइनल ट्रुथ'
'अंतिम : द फाइनल ट्रुथ' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। फिल्म में सलमान खान और महिमा मकवाना के अलावा आयुष शर्मा की अहम् भूमिका थी।
Image credits: Facebook
Hindi
महिमा मकवाना का पॉपुलर टीवी शो
महिमा मकवाना को पॉपुलर टीवी शो 'सपने सुहाने लड़कपन' से पहचान मिली थी, जिसमें उन्होंने रूपल त्यागी के साथ लीड रोल निभाया था।
Image credits: Facebook
Hindi
महिमा मकवाना की अपकमिंग फिल्म
24 साल की मकवाना को पिछली बार डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई फिल्म 'तुमसे ना हो पाएगा' में देखा गया था। उनकी अगली फिल्म 'प्रोजेक्ट लव' है।