बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर 7 मार्च को 70 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। कश्मीरी पंडित के इस सुपुत्र का जन्म साल 1955 में शिमला में हुआ था।
अनुपम ने बतौर लीड एक्टर महेश भट्ट की फिल्म ‘सारांश’ (1984) से डेब्यू किया था।
Bollywood Life के मुताबिक अनुपम खेर एक फिल्म के लिए 3 से 5 करोड़ तक की फीस चार्ज करते हैं।
अनुपम खेर 500 से ज्यादा मूवी में काम कर चुके हैं। वे साल में तकरीबन 30 करोड़ रुपए तो महीने में ढाई से तीन करोड़ की कमाई करते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीनियर एक्टर अनुपम खेर की कुलनेट वर्थ 405 करोड़ रुपए है।
अनुपम खेर के पास मुंबई में अपना कोई घर नहीं हैं। वे रेंट के घर में रहना पसंद करते हैं।
अनुपम खेर का कहना है कि बच्चों को जीते जी कुछ देकर जाना चाहिए, मरने के बाद घर दिया तो वो किस काम का।
शिमला में उन्होंने अपनी मां के लिए जरुर एक घर खरीदा है। वहीं उनकी पत्नी के पास भी चंडीगढ़ में एक मकान है।
70 के हुए Anupam Kher, ये 10 डायलॉग ने दिलाई जबरदस्त पॉप्युलैरिटी
सुंदर दिखने Janhvi Kapoor ने करवाई ये 2 सर्जरी, यकीन नहीं तो देखें PIX
Bikini में बला की खूबसूरत दिखती Jahnavi Kapoor, वायरल है 10 Pics
जया बच्चन का गुस्सा, SRK को मारना चाहती थीं थप्पड़ ! क्या थी वजह ?