अनुराग कश्यप की Kennedy एडवांस में ही हो गई हाउसफुल
Bollywood Oct 28 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
कैनेडी का शो हुआ हाउसफुल
अनुराग कश्यप की अपकमिंग फिल्म का MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल में भव्य प्रीमियर होगा । इस फिल्म के 2000 टिकट 2 मिनट के भीतर बिक गए हैं।
Image credits: social media
Hindi
NMAAC में होगा स्पेशल प्रीमियर
ज़ी स्टूडियोज और गुड बैड फिल्म्स की अवेटेड फिल्म कैनेडी का प्रीमियर 2023 मामी फिल्म फेस्टिवल में होगा जो NMAAC में 2000 सीटर ग्रांट थिएटर में आयोजित किया जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
बहुत ज़बरदस्त है कैनेडी का स्टोरी प्लाट
फिल्म की स्टोरी बेहद ज़बरदस्त है। इसमें एक पुलिस अधिकारी की जो मोक्ष की राह के लिए निकला है, उसे कई तरह की विपरीत हालातों का सामना करना पड़ता है।
Image credits: social media
Hindi
राहुल भट्ट, सनी लियोन का लीड रोल
कैनेडी को अनुराग कश्यप ने लिखा और डायरेक्ट किया है, इसमें राहुल भट्ट और सनी लियोन ने लीड रोल निभाया है।
Image credits: social media
Hindi
कैनेडी का प्रीमियर
कैनेडी का प्रीमियर 29 अक्टूबर को शाम 7:00 बजे एनएमएसीसी के द ग्रैंड थिएटर में तय है।
Image credits: social media
Hindi
सनी लियोन का बेहद ग्लैमरस रोल
फिल्म का प्रोडक्शन ज़ी स्टूडियोज़ और गुड बैड फिल्म्स के रंजन सिंह और कबीर आहूजा ने किया है। सनी लियोन ने का इसमें बेहद ग्लैमरस रोल है।
Image credits: social media
Hindi
बेहद शानदार है फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक
कैनेडी का म्यूजिक आमिर अजीज और बॉयब्लैंक के साथ आशीष नरूला ने तैयार किया है।
Image credits: social media
Hindi
अनुराग कश्यप की बढ़ी उम्मीदें
अनुराग कश्यप की पिछली कुछ फिल्में फ्लॉप हुई हैं। फेमस डायरेक्टर को कैनेडी से बहुत उम्मीदें हैं।