Hindi

देश की सबसे डिजास्टर फिल्म,जिसके बिके 293 टिकिट फिर भी बनाया 1 रिकॉर्ड

Hindi

ना रिलीज के पहले-ना रिलीज के बाद चर्चा में रही फिल्म

बॉलीवुड में कई फिल्में रिलीज होती हैं, कुछ बंपर कमाई करती हैं और कुछ सुपरफ्लॉप हो जाती हैं। हालांकि, एक फिल्म ऐसी है, जो ना रिलीज के पहले चर्चा में रही और न रिलीज के बाद।

Image credits: Social Media
Hindi

कौन सी है यह फिल्म

यह फिल्म इतनी बड़ी डिजास्टर साबित हुई कि रिलीज के एक साल बाद भी किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इसके राइट्स नहीं खरीदे। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम है 'द लेडी किलर'।

Image credits: Social Media
Hindi

इतना था फिल्म का बजट

इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में लीड रोल में अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर थे। वहीं 45 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म के महज 293 टिकट ही बिके थे।

Image credits: Social Media
Hindi

फिल्म ने की इतनी कमाई

ऐसे में यह फिल्म महज 38,000 रुपए की ही कमाई कर पाई। इस वजह से इस फिल्म का नाम इतिहास की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म में दर्ज हो गया।

Image credits: Social Media
Hindi

इस फिल्म के नहीं बिके ओटीटी राइट्स

वहीं ओटीटी राइट्स ना बिकने की वजह से फिल्म के मेकर्स ने इसे फ्री में यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है। जब यह एक दिन में इसे 5 लाख लोगों ने देखा था।

Image credits: Social Media
Hindi

फ्लॉप के बाद भी फिल्म ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड

अर्जुन कपूर की इस फिल्म का नाम भारतीय सिनेमा इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है। इस फिल्म ने फ्लॉप के मामले में बनाया नेशनल रिकॉर्ड है।

Image credits: Social Media

2024 में किसने भरा सबसे ज्यादा TAX, टॉप लिस्ट में NO.1 पर ये सुपरस्टार

घर हो तो ऐसा.. ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन का दुबई विला, 9 INSIDE PHOTOS

अगर ये 8 फिल्में रिजेक्ट नहीं करते सनी देओल तो तबाह हो जाता करियर

10 हीरोइनों के लीक हो चुके MMS और प्राइवेट वीडियो, खूब मचा बवाल