बॉलीवुड में कई फिल्में रिलीज होती हैं, कुछ बंपर कमाई करती हैं और कुछ सुपरफ्लॉप हो जाती हैं। हालांकि, एक फिल्म ऐसी है, जो ना रिलीज के पहले चर्चा में रही और न रिलीज के बाद।
यह फिल्म इतनी बड़ी डिजास्टर साबित हुई कि रिलीज के एक साल बाद भी किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इसके राइट्स नहीं खरीदे। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम है 'द लेडी किलर'।
इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में लीड रोल में अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर थे। वहीं 45 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म के महज 293 टिकट ही बिके थे।
ऐसे में यह फिल्म महज 38,000 रुपए की ही कमाई कर पाई। इस वजह से इस फिल्म का नाम इतिहास की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म में दर्ज हो गया।
वहीं ओटीटी राइट्स ना बिकने की वजह से फिल्म के मेकर्स ने इसे फ्री में यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है। जब यह एक दिन में इसे 5 लाख लोगों ने देखा था।
अर्जुन कपूर की इस फिल्म का नाम भारतीय सिनेमा इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है। इस फिल्म ने फ्लॉप के मामले में बनाया नेशनल रिकॉर्ड है।