Hindi

वो हीरो, जिसकी 47 में से 33 मूवी फ्लॉप, 23 तो 10 करोड़ भी ना कमा सकीं!

Hindi

52 साल के हुए अर्जुन रामपाल

26 नवम्बर 1972 को जबलपुर, मध्यप्रदेश में जन्मे अर्जुन रामपाल 52 साल के हो गए हैं। मॉडलिंग से फिल्मों में आए अर्जुन रामपाल एंटरटेनमेंट वर्ल्ड का चिर-परिचित नाम हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

47 फिल्मों में काम कर चुके अर्जुन रामपाल

अर्जुन रामपाल ने 2001 में 'प्यार इश्क और मोहब्बत' से बॉलीवुड डेब्यू किया था और 23 साल के करियर में तकरीबन 47 फिल्मों में काम कर चुके हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अर्जुन रामपाल ने लगाई फ्लॉप की झड़ी

अर्जुन रामपाल की 47 फिल्मों में से 33 ऐसी हैं, जो फ्लॉप और डिजास्टर साबित हुई हैं। इनमें से भी 23 फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ की कमाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाई हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अर्जुन रामपाल की कुछ डिजास्टर फ़िल्में

अर्जुन की फ्लॉप और डिजास्टर फिल्मों में 'मोक्ष', 'तहजीब', 'यकीन', 'आई सी यू', 'धाकड़', 'फॉक्स', 'असंभव', 'प्यार इश्क और मोहब्बत', 'दीवानापन', ‘वादा’ और ‘एक अजनबी’ आदि शामिल हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अर्जुन रामपाल की सिर्फ 6 फ़िल्में हिट रहीं

अर्जुन रामपाल की सिर्फ 6 फ़िल्में रा-वन, राजनीति, हाउसफुल, कभी अलविदा ना कहना, डॉन और ओम शांति ओम ही हिट रहीं। उनकी बाकी 8 फ़िल्में एवरेज साबित हुईं।

Image credits: Social Media
Hindi

अर्जुन रामपाल ने एक तेलुगु और एक अंग्रेजी फिल्म में भी काम किया

अर्जुन रामपाल ने जो 47 फ़िल्में की हैं, उनमें तेलुगु की नंदमुरी बालकृष्ण स्टारर 'भगवंत केसरी' और अंग्रेजी की अमिताभ बच्चन स्टारर 'द लास्ट लेअर' भी शामिल हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अर्जुन रामपाल की अपकमिंग मूवीज

अर्जुन की आने वाली फिल्मों में 'द बैटल ऑफ़ भीमा कोरेगांव', 'नास्तिक', '3 मंकीज' और 'धुरंधर' शामिल हैं। इनमें से 'बैटल ऑफ़...' और '3 मंकीज' पूरी हो चुकी हैं, बाकी 2 पर काम चल रहा है।

Image credits: Social Media

करोड़ों की कमाई, फिर भी किराए के घर में रहते हैं ये 8 STAR

बॉलीवुड के 8 स्टार्स को किससे लगता है डर! 5वें को इस छोटी चीज़ का खौफ

अर्जुन रामपाल का करियर किसने किया बर्बाद? बड़ी मूवीज के बावजूद हुए FLOP

फिल्में छोड़िए, साइड बिजनेस से करोड़ों कमाते हैं ये 8 STARS