Bollywood

पर्दे के इकलौते 'भगवान', जो राम ही नहीं लक्ष्मण का रोल भी कर चुके

Image credits: Facebook

अरुण गोविल पर्दे पर भगवान का रोल करने वाले सबसे पॉपुलर एक्टर हैं।

Image credits: Facebook

'OMG 2' में एक बार फिर भगवान राम के रोल में दिखेंगे अरुण गोविल।

Image credits: Facebook

अरुण इकलौते एक्टर हैं, जो राम ही नहीं लक्ष्मण के रोल में भी दिखे हैं।

Image credits: Facebook

अरुण ने 'रामायण' के बाद फिल्म 'लव कुश' में लक्ष्मण का रोल निभाया था।

Image credits: Facebook

1997 में आई 'लव कुश' में राम जीतेंद्र और सीता जया प्रदा बनी थीं।

Image credits: Facebook

फिल्म 'लव कुश' में हनुमान का किरदार दारा सिंह ने निभाया था।

Image credits: Facebook

'लव कुश' को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था।

Image credits: Facebook

अरुण गोविल फिल्म 'शिव महिमा' (1992) में भगवान शिव के रोल में नजर आए।

Image credits: Facebook

वे गोविंदा गोविंदा, शनि व्रत महिमा, ग्रेट रॉबरी में भगवान वेंकटेश बने।

Image credits: Facebook

अरुण गोविल ने 'शनि व्रत महिमा' में भगवान इंद्र का रोल भी निभाया था।

Image credits: Facebook