फिल्मों में पॉलिटिशियंस की कई बेटियां काम कर रही हैं। नज़र डालिए ऐसी ही 7 एक्ट्रेसेस पर, जिनके पिता राजनेता हैं या फिर रह चुके हैं। कुछ तो बोल्ड सीन देने में भी परहेज नहीं करतीं…
उत्तराखंड के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि प्रोड्यूसर हैं और बतौर एक्ट्रेस भी 'Tarini' टाइटल वाली फिल्म में काम कर चुकी हैं।
'पति पत्नी और वो' जैसी मूवीज में नज़र आईं भूमि पेडणेकर पूर्व MLA और कांग्रेस नेता दिवंगत सतीश पेडणेकर की बेटी हैं। वे 'Thank You For Coming' जैसी फिल्मों में बोल्ड सीन दे चुकी हैं।
नेहा कांग्रेस नेता और भागलपुर MLA अजीत शर्मा की बेटी हैं। उन्होंने ‘क्रुक’ और 'तुम बिन 2' जैसी फिल्मों ना केवल काम किया है, बल्कि बोल्ड सीन देने में भी वे पीछे नहीं रहीं।
आयशा नेहा शर्मा की बहन और कांग्रेस MLA अजीत शर्मा की बेटी हैं। उन्होंने जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' में काम किया है। फिल्म में दोनों का शानदार रोमांटिक सीन था।
निशा कांग्रेस नेता सीपी योगेश्वर की बेटी हैं और 2015 में तेलुगु फिल्मों में डेब्यू कर चुकी हैं। तेलुगु फिल्म 'Sriramaraksha' के लिए उन्होंने शूटिंग की थी।
लक्ष्मी एक्टर-प्रोड्यूसर और वायएसआर कांग्रेस के नेता मोहन बाबू की बेटी हैं। वे साउथ के साथ-साथ हिंदी में 'डिपार्टमेंट' मूवी में काम कर चुकी हैं। लक्ष्मी प्रोड्यूसर भी हैं।
ईशा देओल के पिता धर्मेंद्र भाजपा से सांसद रह चुके हैं और उनकी मां हेमा मालिनी अभी भी सांसद हैं। ईशा ने 'युवा', 'धूम' और 'वन टू थ्री' जैसी फिल्मों में काम किया है।