Hindi

वो डायरेक्टर जिसने SRK,आमिर को दिलाया स्टारडम ! Oscar में पहुंची मूवी

Hindi

ashutosh gowariker का बर्थडे

बॉलीवुड मूवी के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर  15 फरवरी को 61 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म साल 1964 में हुआ था।

Image credits: Getty
Hindi

बॉलीवुड एक्टर्स को दिलाया स्टारडम

आशुतोष गोवारिकर ने फिल्म इंडस्ट्री को कुछ बेहद शानदार और ऐतिहासिक महत्व की फिल्में दी हैं। उन्होंने शाहरुख, आमिर, ऋतिक जैसे स्टार को लेकर सुपरहिट मूवी बनाईं हैं।

Image credits: Getty
Hindi

करियर

आशुतोष ने बॉलीवुड में केतन मेहता की फिल्म होली से बतौर हीरो एंट्री की थी। इसके बाद साल 1993 उन्होंने फिल्म डायरेक्शन में कदम रखा ।

Image credits: Getty
Hindi

आशुतोष ने डायरेक्शन में रखा कदम

आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बनी पहली मूवी "पहला नशा" थी। उनकी दूसरी मूवी बाजी में आमिर खान लीड रोल में थे।

Image credits: Getty
Hindi

लगान ने हासिल की ग्रेंड सक्सेस

साल 2001 में आमिर खान को लेकर उन्होंने फिल्म लगान का डायरेक्शन किया था। इस मूवी ने कमाई के कई रिकॉर्ड ब्रेक किए थे, इसे ऑस्कर में नॉमिनेशन मिला था।

Image credits: Getty
Hindi

शाहरुख खान को किया डायरेक्ट

साल 2004 में गोवारिकर ने शाहरुख खान के लीड रोल वाली स्वदेश फिल्म का डायरेक्शन किया था। इसके गाने आज भी हिट है।

Image credits: Getty
Hindi

ऋतिक- ऐश्वर्या के लिए भी बनाई सुपरहिट मूवी

साल 2008 में आशुतोष गोवारिकर ने ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय को लेकर ऐतिहासिक फिल्म जोधा-अकबर का डायरेक्शन किया था। ये मूवी भी सुपरहिट हुई थी।

Image credits: Getty

2025 की 8 सबसे बड़ी ओपनर, जानिए किस No. पर है Chhaava

क्या छावा बनेगी 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर? जानिए Day 1 का कलेक्शन!

400Kg सोने के जेवर-100 हथनियां, वो फिल्म जिसने 17 साल पहले हिलाया BO

करीना-करिश्मा की फीस चुकाने नहीं थे पैसे, टूटने वाली थी रणधीर की शादी