Hindi

तब्बू ने 22 साल से क्यों नहीं किया शाहरुख़ खान संग काम? खुद बताई वजह

Hindi

'औरों में कहां दम था' के प्रमोशन में व्यस्त तब्बू

तब्बू बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और व्यस्त एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उनकी अगली फिल्म 'औरों में कहां दम था' 2 अगस्त को रिलीज हो रही है और वे इन दिनों इसके प्रमोशन में व्यस्त हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

तब्बू ने की अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर बात

एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान तब्बू ने प्रोफेशनल लाइफ पर बात की। इस दौरान एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि आखिर क्यों उन्होंने 'साथिया' के बाद शाहरुख़ खान के साथ स्क्रीन शेयर नहीं की।

Image credits: Social Media
Hindi

तब्बू ने आखिर क्या बताई शाहरुख़ खान संग काम ना करने की वजह

तब्बू ने कहा, 'मैं प्रोड्यूसर नहीं हूं, डायरेक्टर नहीं हूं, स्क्रिप्ट राइटर नहीं हूं, मैं हकीकत में यह तय नहीं कर रही हूं कि शाहरुख़ खान किसके साथ काम करेंगे। ठीक है।"

Image credits: Social Media
Hindi

तब्बू ने जारी रखी अपनी बात

तब्बू ने बात जारी रखते हुए कहा, "और जो फ़िल्में बनने जा रही हैं और मूझे आगे कौन सी फ़िल्में ऑफर की जाएंगी। मैं बस उसे हां या ना कह सकती हूं, जो मुझे ऑफर होता है।"

Image credits: Social Media
Hindi

तब्बू ने ठुकराईं कई फ़िल्में

तब्बू का कहना है कि कुछ फ़िल्में करने से उन्होंने मना कर दिया और उन्हें यकीन है कि SRK ने भी कुछ फ़िल्में ठुकराई होंगी। उनके मुताबिक़, ऐसा कुछ नहीं हुआ है, जिससे उनके रास्ते टकराएं।"

Image credits: Social Media
Hindi

फैन्स देखना चाहते हैं तब्बू और शाहरुख़ खान को साथ

तब्बू ने इस बातचीत में यह भी मानना की ढेर सारे फैन्स हैं, जो उन्हें और शाहरुख़ को स्क्रीन पर साथ देखना चाहते हैं। वे कहती हैं,"मैं इन सभी बातों को नज़रअंदाज नहीं करूंगी।"

Image credits: Social Media
Hindi

22 साल पहले पर्दे पर शाहरुख़ खान संग दिखी थीं तब्बू

तब्बू को शाहरुख़ संग स्क्रीन पर 22 साल पहले 'साथिया' में देखा गया था। दोनों का इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस था। फिल्म ने SRK यशवंत राव और तब्बू सावित्री राव के रोल में थे।

Image credits: Social Media
Hindi

'ओम शांति ओम' के गाने में दिखाई दी थीं तब्बू

तब्बू को शाहरुख़ खान स्टारर फिल्म 'ओम शांति ओम' के गाने 'दीवानगी' में भी देखा गया था, जिसमें शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिका थी।

Image credits: Social Media
Hindi

'औरों में कहां दम' की स्टार कास्ट

'औरों में कहां दम था' का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है। फिल्म में तब्बू के अलावा अजय देवगन, जिमी शेरगिल, शांतनु महेश्वरी और सई मांजरेकर की भी अहम् भूमिका है।

Image credits: Social Media

अगस्त में BO पर महासंग्राम, 3 सुपरस्टार्स की फिल्मों में जबरदस्त टक्कर

क्या तीसरी बार पापा बनने वाले हैं अक्षय कुमार! पत्नी ने दिया BIG HINT

विक्की कौशल की Bad Newz ने फोड़ा BO, दूसरे दिन की इतनी तगड़ी कमाई

Sushmita Sen ने आखिर बता ही दिया क्यों हैं सिंगल! रोहमन पर किया खुलासा