आयुष्मान खुराना ने चंडीगढ़ से 12वीं पास करने के बाद उसी शहर से ग्रेजुएशन किया और फिर मास कम्युनिकेशन में मास्टर्स किया है।
अनन्या पांडे ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है।
परेश रावल ने महाराष्ट्र एसएससी बोर्ड से स्कूलिंग की है। इसके बाद उन्होंने मुंबई के नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया है।
राजपाल यादव ने उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर से 12वीं की पढ़ाई की है। उसके बाद उन्होंने लखनऊ के थियेटर की ट्रेनिंग ली और फिर दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग सीखीं।
विजय राज ने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री हासिल की है। इसके बाद वो मंडी हाउस में साक्षी कला मंच जॉइन कर लिया था।
अभिषेक बनर्जी ने दिल्ली स्थित केंद्रीय विद्यालय से पढ़ाई की है उसके बाद वहीं से ग्रेजुएशन किया और इसके बाद वो वहीं पर थिएटर में काम करने लगे।
‘ड्रीम गर्ल 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अब देखना खास हो गया कि ये फिल्म कमाई के मामले में कितने का आंकड़ा पार करेगी।