Hindi

वो स्टार किड, जिसने 6 साल तक नहीं दी एक भी फ्लॉप, अब एक HIT को तरस रहा

Hindi

बॉलीवुड का सबसे सफल स्टार किड

इन दिनों 'बेबी जॉन; के प्रमोशन में व्यस्त वरुण धवन संभवतः बॉलीवुड के सबसे सफल स्टार किड्स में से एक हैं, जिन्होंने 6 साल तक एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी।

Image credits: Social Media
Hindi

2012 में वरुण धवन ने किया था डेब्यू

वरुण धवन ने 2012 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ दि ईयर' से डेब्यू किया था। बॉक्स ऑफिस पर सेमी हिट रही इस फिल्म ने भारत में 70 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

वरुण धवन की दो फ़िल्में 2014 में आईं

वरुण धवन 2014 में सेमी हिट 'मैं तेरा हीरो' और हिट 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में दिखाई दिए। दोनों की कमाई क्रमशः 56.60 करोड़ और 76.81 करोड़ रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

2015 में वरुण धवन ने दो 100 करोड़ी फ़िल्में दीं

2015 में वरुण दो हिट 'बदलापुर', 'ABCD' और एक सेमी हिट 'दिलवाले' में दिखे। तीनों फिल्मों की कमाई क्रमशः 50.07 करोड़, 105.74 करोड़ और 148.72 करोड़ रुपए रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

वरुण धवन 2016-2017 में तीन फिल्मों में दिखे

वरुण धवन 2016 में एवरेज 'ढिशूम', 2017 में हिट 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' और सेमी हिट 'जुड़वां 2' में दिखे। तीनों फिल्मों की कमाई क्रमशः 70 करोड़, 116.68 करोड़ और 138.61 करोड़ रुपए रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

2018 में वरुण धवन की दो फ़िल्में आईं

वरुण धवन 2018 में एवरेज 'अक्टूबर' और सेमी हिट 'सुई धागा' में दिखाई दिए। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर क्रमशः 39.06 करोड़ और 79.02 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

2019 में वरुण धवन ने दी पहली फ्लॉप

2019 में वरुण धवन की फिल्म 'कलंक' आई, जो 80.35 करोड़ कमाकर फ्लॉप रही थी। फिर 2020 में भी उनकी इकलौती फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3D' 69.28 करोड़ कमाकर फ्लॉप रही।

Image credits: Social Media
Hindi

2022 में वरुण धवन की दो फ़िल्में आईं, दोनों एवरेज रहीं

2022 में वरुण धवन को दो एवरेज फिल्मों 'जुगजुग जियो' और 'भेड़िया' में देखा गया। दोनों फिल्मों की कमाई क्रमशः 85.03 करोड़ और 66.65 करोड़ रुपए रही।

Image credits: Social Media
Hindi

दो साल बाद बॉक्स ऑफिस पर हो रही वरुण धवन की वापसी

'बेबी जॉन' से वरुण 2 साल बाद बॉक्स ऑफिस पर वापसी कर रहे हैं। कलीस निर्देशित यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होगी।

Image credits: Social Media

43 की Shama Sikander हुई oops मोमेंट शिकार, जानबूझकर किया गंदा काम

वो एक्टर जिसने 700 मूवी में किया काम,धर्मेंद्र, अमिताभ,मिथुन छूटे पीछे

बुढ़ापे में इन 7 STAR ने किए बोल्ड सीन, एक ने 88 की उम्र में किया KISS

वो खलनायिका जो अपनी ही बालकनी में जाने से खाती थी खौफ, हैरान करेगी वजह