Hindi

राजा की बेटी, पहली मूवी ही ब्लॉकबस्टर, फिर 36 साल से नहीं दी एक भी HIT

Hindi

56 साल की हुईं भाग्यश्री

भाग्यश्री का जन्म 23 फ़रवरी 1969 को महाराष्ट्र के सांगली में हुआ था। उनके दादा चिंतामन राव धुंडीराव पटवर्धन सांगली के अंतिम रूलिंग राजा थे।

Image credits: Social Media
Hindi

भाग्यश्री के पिता सांगली के राजा कहलाते हैं

भाग्यश्री के पिता विजय सिंहराव माधवराव पटवर्धन सांगली के टाइटुलर राजा हैं। एक्ट्रेस की दो छोटी बहने हैं, जिनका नाम मधुवंती और पूर्णिमा है।

Image credits: Social Media
Hindi

भाग्यश्री ने करियर में दी इकलौती सफल फिल्म

भाग्यश्री ने 1989 में रिलीज हुई 'मैंने प्यार किया' से डेब्यू किया था, जो ब्लॉकबस्टर रही थी और यह उनकी इकलौती सफल फिल्म है। इसके बाद वे हिट के लिए तरसती रहीं।

Image credits: Social Media
Hindi

भाग्यश्री को कैसे मिली थी 'मैंने प्यार किया'

सूरज बड़जात्या 'मैंने प्यार किया' के लिए नीलम से मिलने चेन्नई जा रहे थे। फ्लाइट पकड़ने से पहले ही पिता राजकुमार बड़जात्या ने उन्हें फोन कर रुकने को कहा और बोले कि हीरोइन मिल गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

मैगजीन में छपी थी भाग्यश्री की फोटो

राजकुमार बड़जात्या ने एक मैगजीन में भाग्यश्री की फोटो देख उन्हें पसंद कर लिया था। बाद में पिता की सलाह पर डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने उनका ऑडिशन लेकर उन्हें फिल्म में कास्ट कर लिया।

Image credits: Social Media
Hindi

'मैंने प्यार किया' के तुरंत बाद भाग्यश्री ने कर ली शादी

भाग्यश्री ने 'मैंने प्यार किया' की रिलीज के बाद 1990 में बिजनेसमैन हिमालय दासानी से शादी की और वे अब दो बच्चों अभिमन्यु दासानी और अवंतिका दासानी की मां हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

भाग्यश्री इन फिल्मों में भी आईं नज़र

'मैंने प्यार किया' के बाद भाग्यश्री 'त्यागी', 'पायल', Ammavra Ganda (कन्नड़), 'ओमकारम' (तेलुगु), ‘रेड अलर्ट’, 'शालिनी शिदे का वायरल वीडियो' जैसी मूवीज में दिखीं, जो फ्लॉप रहीं।

Image credits: Social Media

एक झटके में बनी नेशनल क्रश, अब इतने करोड़ की मालकिन Triptii Dimri

यूट्यूब पर बनाती थी वीडियो,रातों रात चमकी किस्मत, अब है टॉप एक्ट्रेस !

सब कहेंगे घर हो तो ऐसा.. 8 PHOTO में देखें Bhagyashree के बंगले की झलक

57 की Madhuri Dixit का न्यू लुक, फटी रह गई फैंस की आंखें