फिल्म ‘जेलर’ के प्रमोशन के लिए रजनीकांत 19 अगस्त को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले थे, तब पैर छूए थे
21 अगस्त की रात चेन्नई लौटे रजनीकांत ने कहा-“योगियों या सन्यासियों के पैर छूना और उनका आशीर्वाद लेना मेरी आदत है, भले ही वे मुझसे छोटे हों।"(तस्वीर-12 दिसंबर जन्मदिन की है)
यूपी में रजनीकांत ने 'जेलर' की एक विशेष स्क्रीनिंग रखी थी, जिसमें यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल हुए थे। वे सपा प्रमुख अखिलेश यादव से भी मिले थे(File Pic)
रजनीकांत की 'जेलर' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, फिल्म ने रिलीज के 11 दिनों के भीतर ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 5 अरब रुपये की कमाई कर चुकी थी
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत साधारण जिंदगी जीने में बिलीव करते हैं, कितना भी बड़ा फंग्शन हो, वो सिंपल लुक में ही दिखते हैं
रजनीकांत को लोग साउथ में भगवान मानते हैं, उसकी वजह उनका डाउन टू अर्थ होना है, कोई महंगी कार नहीं, न कोई ईगो
योगी के पैर छूने और BJP से नजदीकियों के कारण रजनीकांत को आलोचना झेलनी पड़ी, लेकिन उन्होंने रियेक्ट नहीं किया