Hindi

रजनीकांत ने क्यों छुए थे UP के सीएम योगी आदित्यनाथ के पांव, बताई वजह?

Hindi

कब योगी आदित्यनाथ से जाकर मिले थे रजनीकांत?

फिल्म ‘जेलर’ के प्रमोशन के लिए रजनीकांत 19 अगस्त को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले थे, तब पैर छूए थे

Image credits: @Viral
Hindi

याेगियों-सन्यासियों के पैर क्यों छूते हैं रजनीकांत?

21 अगस्त की रात चेन्नई लौटे रजनीकांत ने कहा-“योगियों या सन्यासियों के पैर छूना और उनका आशीर्वाद लेना मेरी आदत है, भले ही वे मुझसे छोटे हों।"(तस्वीर-12 दिसंबर जन्मदिन की है)

Image credits: @Viral
Hindi

लखनऊ में हुई थी जेलर की स्पेशल स्क्रीनिंग

यूपी में रजनीकांत ने 'जेलर' की एक विशेष स्क्रीनिंग रखी थी, जिसमें यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल हुए थे। वे सपा प्रमुख अखिलेश यादव से भी मिले थे(File Pic)

Image credits: @Viral
Hindi

रजनीकांत की 'जेलर' कर चुकी है रिकॉर्ड कमाई

रजनीकांत की 'जेलर' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, फिल्म ने रिलीज के 11 दिनों के भीतर ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 5 अरब रुपये की कमाई कर चुकी थी

Image credits: @Viral
Hindi

हमेशा सिंपल लुक में दिखते हैं रजनीकांत

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत साधारण जिंदगी जीने में बिलीव करते हैं, कितना भी बड़ा फंग्शन हो, वो सिंपल लुक में ही दिखते हैं

Image credits: @Viral
Hindi

डाउन टू अर्थ हैं रजनीकांत

रजनीकांत को लोग साउथ में भगवान मानते हैं, उसकी वजह उनका डाउन टू अर्थ होना है, कोई महंगी कार नहीं, न कोई ईगो

Image credits: @Viral
Hindi

आलोचनाओं के बावजूद शांत बने रहे रजनीकांत

योगी के पैर छूने और BJP से नजदीकियों के कारण रजनीकांत को आलोचना झेलनी पड़ी, लेकिन उन्होंने रियेक्ट नहीं किया

Image credits: @Viral

Dream Girl 2 में अनन्या पांडे पर टिकी निगाहें, बंपर एडवांस बुकिंग !

Gadar 2 : Box Office पर गदर मचा रहे सनी देओल ने BJP को दिया बड़ा झटका

ग़दर 2 की आंधी में उड़ी 'बाहुबली 2', दूसरे वीकेंड खड़ा किया कमाई का पहाड़

कब आएगी गदर 3? अमीषा पटेल ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात